नवरात्र में बरसेगी संतोषी माता की कृपा, इस दिन टीवी पर आ रही पॉपुलर भोजपुरी मूवी

Published : Apr 12, 2024, 11:55 PM IST
Vardaan Banal Abhishap Ba Mayee Bhojpuri Movie

सार

नवरात्रि के अवसर को ध्यान में रखते हुए फिल्म का प्रीमियर किया जा रहा है।फिल्म वरदान बनल अभिशाप बा माई संतोषी माता की महिमा का गुणगान करती है, साथ ही फिल्म माता के व्रत रखने के फायदे और विधि को भी दर्शाती है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. भोजपुरी के नंबर एक टीवी चैनल भोजपुरी सिनेमा पर इस चैत्र नवरात्रि बरसेगी संतोषी माता की कृपा। इस पावन अवसर पर शुभी शर्मा स्टारर 'वरदान बनल अभिशाप बा माई' का टेलीविजन प्रीमियर दिनांक 13 अप्रैल 2024 को संध्या 5:00 बजे से किया जा रहा है। भोजपुरी के नंबर एक टीवी चैनल भोजपुरी सिनेमा द्वार प्रस्तुत जे ए एस मोशन पिक्वर्स के बैनर तले बनी फिल्म 'वरदान बनल अभिशाप बा माई' संतोषी माता की अटूट आस्था की कहानी पर बनी है। भोजपुरी की दिग्गज अभिनेत्री जैसे शुभी शर्मा, ऋचा दीक्षित, अंशुमान सिंह राजपूत, प्रकाश जैस, अनीता रावत मुख्य भूमिका में नज़र आने वाले हैं।

13 अप्रैल से टीवी पर देखें 'वरदान बनल अभिशाप बा माई'

इस फिल्म का टेलीविजन प्रीमियर 13 अप्रैल शाम 5:00 और 14 अप्रैल सुबह 10 बजे भोजपुरी के न.एक टीवी चैनल भोजपुरी सिनेमा पर होगा। इसकी जानकारी आज भोजपुरी सिनेमा और जे ए एस मोशन पिक्वर्स के अधिकारियों ने दी है। उन्होंने बताया कि शनिवार के बाद भी इस फिल्म को भोजपुरी के दर्शक अपने परिवार के साथ मिलकर अगले दिन रविवार 14 अप्रैल को सुबह 10:00 बजे से दोबारा परिवार के साथ मिलकर अगले दिन रविवार 14 अप्रैल को सुबह 10:00 बजे से दोबारा देख पाएंगे।

माता संतोषी का गुणगान करती है 'वरदान बनल अभिशाप बा माई'

वहीं इस फिल्म के निर्माता विनय सिंह और अंशुमन सिंह ने कहा कि फिल्म 'वरदान बनल अभिशाप बा माई' की कहानी माता संतोषी का गुणगान करती है और दर्शाती है कि सच्ची भक्ति और सही विधि विधान से पूजा करने पर माता अपने भक्तों का साथ जरूर देती हैं।हमने इसका निर्माण बड़े पैमाने पर भव्यता के साथ किया है, जो अब दर्शकों को टीवी के माध्यम से दिखाया जा रहा है।हम तमाम भोजपुरी के दशकों से आग्रह करेंगे कि आप सभी इस फिल्म को देखें और अपनी प्रतिक्रिया से हमें अवगत कराएं, ताकि हम आगे भी ऐसी ही भक्ति पूर्ण और अच्छी फिल्में लेकर आपके पास आने को प्रेरित होते रहे।उन्होंने कहा कि इसकी कहानी गीत संगीत और संवाद बेहद पसंद आने वाला है।इसलिए इस फिल्म को आप सभी एक बार जरूर देखें।

प्रवीण गुडूरी के निर्देशन में बनी फिल्म वरदान बनल अभिशाप बा माई

आपको बता दें कि फिल्म 'वरदान बनल अभिशाप बा माई के निर्देशक प्रवीण गुडूरी हैं, छायांकन माही शेलार हैं। पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं। डांस प्रवीण शेलार का है, कथा- पटकथा- संवाद सुरेंद्र और विवेक मिश्रा का है।संगीत साजन मिश्रा का है, गीत प्यारेलाल कवि, सुरेंद्र मिश्रा, शेखर मधुर ने दिया है।फिल्म में शुभी शर्मा के साथ ऋचा दीक्षित, अंशुमान सिंह राजपूत, प्रकाश जैस, अनीता रावत, सहित कई अन्य सितारें मुख्य भूमिका में नज़र आने वाले हैं।

और पढ़ें…

नेता बनते ही एक्टिंग छोड़ देंगे TV के राम अरुण गोविल? जानिए क्या बोले?

पुष्पा 2 से नहीं भिड़ेगी सिंघम अगेन! जानिए क्यों टली अजय देवगन की फिल्म

PREV

Recommended Stories

धर्मेंद्र ने भोजपुरी फिल्मों में भी मचाया तहलका, इन 4 मूवीज में दिखे, चारों हिट
New Bhojpuri Song: 'सटावा जनी राइफल...' में अंशुमान सिंह राजपूत-सपना चौहान की जबरदस्त केमिस्ट्री