आ गई भोजपुरी की धमाकेदार 'भूल भुलैया' की रिलीज डेट, जानिए कब और कहां देख सकेंगे यह फिल्म

Published : Sep 21, 2023, 10:50 PM IST
 Bhool Bhulaiya Starring Kajal Raghwani

सार

भोजपुरी फिल्म 'भूल भुलैया' का ट्रेलर इसी महीने के पहले हफ्ते में रिलीज किया गया था, जिसे दर्शकों का बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला था। उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म को भी लोग ख़ूब एन्जॉय करेंगे।

एंटरटेनमेंट डेस्क. वर्ल्ड टेलिविजन प्रीमियर में देखिए भोजपुरी सिनेमा पर सुपर हॉट अभिनेत्री काजल राघवानी, ऋतु सिंह और गौरव झा की बेहतरीन रोमांचक फिल्म 'भूल भुलैया'। इस फिल्म का वर्ल्ड टेलिविजन प्रीमियर इस वीक 23 सितंबर को शाम 7:00 बजे से सिर्फ भोजपुरी सिनेमा पर किया जाएगा। उसके बाद फिल्म का पूरा प्रसारण अगले दिन रविवार को सुबह 10:00 बजे से किया जाएगा। यह जानकारी भोजपुरी सिनेमा की ओर से दी गई है। जिसमें कहा गया है कि त्योहारों के सीजन में परिवार के साथ अच्छी और मनोरंजक फिल्मों को लेकर भोजपुरी सिनेमा अपने दर्शकों का एंटरटेनमेंट करने को तैयार है।

बेहतरीन एंटरटेनमेंट वाली फिल्म 'भूल भुलैया'

फिल्म को लेकर अभिनेता गौरव झा ने बताया कि "भूल भुलैया भोजपुरी की बेहतरीन एंटरटेनमेंट वाली फिल्म है। इसे लोगों ने खूब पसंद ही किया है। और यह अब आप अपने घरों में टीवी पर देख सकते हैं। हम उम्मीद करेंगे कि आप हमारी फिल्म को पूरे परिजनों के साथ मिलकर देखें और खूब आशीर्वाद व प्यार दे। फिल्म के गाने संवाद डायलॉग आदि सब कुछ बेहतरीन है। उम्मीद है कि आपको यह फिल्म जरूर पसंद आएगी। इसलिए इस शनिवार 27 सितंबर को आप सभी अपना समय निकाल ले ताकि एक शानदार फिल्म अपनी भाषा में अपने परिजनों के साथ मिलकर देख सकें।"

बेहद खास है फिल्म 'भूल भुलैया'

फिल्म को लेकर भोजपुरी सिनेमा की ओर से कहा गया है कि "यह फिल्म बेहद खास है और इसे हर भोजपुरी भाषी लोगों को देखना चाहिए। यह फिल्म शुरू से अंत तक दर्शकों को अपने से बांधे रखेगी और चैनल आने वाले दिनों में ऐसी ही एक से बढ़कर एक फिल्मों का सिलसिला त्योहारों के मौसम में अपने दर्शकों को मनोरंजन देने के लिए लेकर आने वाली है। इसकी शुरुआत फिल्म भूल भुलैया से हो रही है जो अनवरत चलते रहेगी।"

भूल भुलैया कीई कास्ट और क्रू मेंबर्स

'भूलभुलैया' में गौरव झा, काजल राघवानी, रितु सिंह के अनीता रावत, संजय पांडेय, प्रेम दुबे, रिंकू भारती, विनोद मिश्रा, ब्रिजेश त्रिपाठी, ललित उपाध्याय मुख्य भूमिका में हैं। कहानी, पटकथा और संवाद: सभा वर्मा का है। संगीतकार मधुकर आनंद और गीतकार प्यारे लाल यादव, फणींदर राव, संदीप साजन और धरम हिंदुस्तानी हैं। छायांकन डी.के. शर्मा, संकलन गुर्जंट सिंह, सह-संकलन दिनेश प्रजापति और नृत्य रिक्की गुप्ता का है। कला रणधीर दास, वेशभूषा विद्या-विष्णु, पार्श्व संगीत असलम सुरती का है।

और पढ़ें…

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

धर्मेंद्र ने भोजपुरी फिल्मों में भी मचाया तहलका, इन 4 मूवीज में दिखे, चारों हिट
New Bhojpuri Song: 'सटावा जनी राइफल...' में अंशुमान सिंह राजपूत-सपना चौहान की जबरदस्त केमिस्ट्री