भोजपुरी हिट मशीन खेसारी लाल-आकांक्षा पुरी की एयरपोर्ट पर मस्ती, Watch Video

Khesari Lal Yadav Akanksha Puri Spotted At Airport. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में हिट मशीन के नाम से फेमस खेसारी लाल यादव मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए। उनके साथ आकांक्षा पुरी भी थी। एयरपोर्ट पर दोनों मस्ती के मूड में नजर आए।

एंटरटेनमेंट डेस्क. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के हिट मशीन कहे जाने वाले खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए। उनके साथ एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी (Akanksha Puri) भी थी। दोनों को एयरपोर्ट पर मस्ती के मूड देखा गया। कपल का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे फैन्स द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि खेसारी और आकांक्षा जैसे ही फोटोग्राफर्स को देखते है तो उनका हालचाल पूछने लगते है और फिर एक-दूसरे के साथ मस्ती करने लगते हैं। इस मौके पर दोनों स्टार्स के बीच खास कैमिस्ट्री भी देखने को मिली। इस दौरान दोनों ने फैन्स के साथ सेल्फी भी क्लिक करवाई। बात खेसारी की अपकमिंग फिल्मों की करें तो उनकी मूवी संघर्ष 2 इसी साल रिलीज होगी। वहीं, वीर हनुमान 2024 में रिलीज होगी। 

01:42भोजपुरी हिट मशीन खेसारी लाल-आकांक्षा पुरी की एयरपोर्ट पर मस्ती, Watch Video01:04आश्रम 3 की एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने गरीब बच्चों के लिए किया ऐसा काम, हर जगह हो रही तारीफ, देखें वीडियो24:27घटिया सिंगर्स और डबल मीनिंग गानों ने बिगाड़ी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की छवि, दिग्गज एक्टर का खुलासा01:38'गुमराह' की स्क्रीनिंग में जुटी पूरी टीम, आदित्य रॉय कपूर और मृणाल ठाकुर ने दिए स्टनिंग पोज03:15कन्या भोज में पवन सिंह ने खुद परोसा खाना, VIRAL VIDEO देख तारीफ करते नहीं थक रहे फैन्स00:47भड़कीले-छोटे कपड़े पहन अक्षय सिंह ने खुद को बताया कातिल हसीना, VIRAL VIDEO देख लोगों ने की गंदी बात00:49Natu Natu गाने पर जमकर नाची ये भोजपुरी एक्ट्रेस, वैनिटी वैन में ही जमकर लगाए ठुमके01:18Lakme Fashion Week 2023 : मलाइका अरोड़ा, शोभिता ने ट्रेडीशनल ड्रेस में दिखाई नज़ाकत, रैंप वॉक के वीडियो हुए वायरल00:59VIRAL VIDEO में देखें पापा के साथ ठुमके लगाती अक्षरा सिंह, इसलिए हो रही बाप-बेटी की तारीफ
Read more