खेसारी लाल यादव की बीन पर जमकर नाचीं श्वेता शर्मा, रोमांटिक सांग नागिन रिलीज होते हुआ वायरल

Published : Mar 26, 2023, 07:54 PM IST
Khesari Lal Yadav, Shweta Sharma

सार

भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव ने डांस नंबर 'नागिन' के जरिए दर्शकों का भरपूर एंटरटेनमेंट किया है। कई हिट फिल्मों के अलावा एक्टर की लिस्ट में कई चार्टबस्टर्स ट्रैक भी हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Khesari Lal Yadav, Shweta Sharma new dance number Nagin is out । भोजपुरी के सबसे पॉप्युलर स्टार खेसारी लाल यादव लगातार एक से बढ़कर एक म्यूजिक वीडियो रिलीज़ कर रहे हैं। उनका नया डांस नंबर 'नागिन' सोशल साइट पर धूम मचा रहा है। 23 मार्च को सारेगामा हम भोजपुरी पर रिलीज़ किए इस गाने को 72 घंटों में 8.4 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।

भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव ने डांस नंबर 'नागिन' के जरिए दर्शकों का भरपूर एंटरटेनमेंट किया है। कई हिट फिल्मों के अलावा एक्टर की लिस्ट में कई चार्टबस्टर्स ट्रैक भी हैं।

खेसारी लाल यादव और श्वेता शर्मा नया सांग रिलीज

इस वीडियो में खेसारी लाल यादव को श्वेता शर्मा के साथ थिरकते हुए देखा जा सकता है । दोनों ने अपने डांस मूव्स और कमाल की केमिस्ट्री से फैंस को इंप्रेस किया । 'नागिन' को खुशी कक्कड़ और खुद खेसारी ने आवाजें दी हैं । इसका गीत- संगीत अर्जुन शर्मा ने तैयार किया है ।

 

 

खेसारी लाल ने शेयर किया वीडियो

खेसारी लाल यादव ने अपने इंस्टाग्राम पर भी वीडियो सांग की एक झलक शेयर की थी । खेसारी ने पोस्ट को कैप्शन दिया, "#ट्रेंडिंग लिस्ट पे दुबारा छाने को तैयार ! आर्शीवाद दो बेशुमार..

 

 

 

खेसारी लाल यादव का वर्क फ्रंट

खेसारी लाल यादव के आगामी प्रोजेक्ट की बात करें तो उनकी लिस्ट में, 'संघर्ष 2', 'दुल्हनिया लंदन से लाएंगे', 'बोल राधा बोल' और काजल राघवानी के साथ 'बापजी' ( Sangharsh 2, Dulhaniya London Se Layenge, Bol Radha Bol, Baapji ) जैसी बड़े बैनर की फिल्में हैं।

देखें खेसारी लाल यादव और श्वेता शर्मा रोमांटिक अंदाज़- 




ये भी पढ़ें - 

कौन है वो शख्स जिसे डेट कर रही थीं आकांक्षा दुबे, क्या यही बना खुदकुशी की वजह?

PREV

Recommended Stories

धर्मेंद्र ने भोजपुरी फिल्मों में भी मचाया तहलका, इन 4 मूवीज में दिखे, चारों हिट
New Bhojpuri Song: 'सटावा जनी राइफल...' में अंशुमान सिंह राजपूत-सपना चौहान की जबरदस्त केमिस्ट्री