25 साल की भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे ने रविवार को वाराणसी में ख़ुदकुशी की। लेकिन इससे कुछ घंटे पहले ही वे डांस करती नजर आई थीं। इसके चलते यह सवाल उठ रहा है कि अचानक उन्होंने इतना बड़ा कदम क्यों उठा लिया।
एंटरटेनमेंट डेस्क. भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey) की ख़ुदकुशी की खबर ने उनके फैन्स को हिलाकर रख दिया है। फैन्स इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस की आखिरी पोस्ट देखकर भावुक हो रहे हैं और उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। मौत से चंद घंटे पहले ही आकांक्षा ने अपनी आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट साझा की थी, जिसमें वे काफी खुश नजर आ रही थीं। इस वीडियो में आकांक्षा बैली डांस कर रही थीं और उसे अपने मोबाइल कैमरे से रिकॉर्ड भी कर रही थीं। आकांक्षा ने वीडियो के कैप्शन में लिखा था, “Just Try.”वीडियो देखने के बाद ऐसा लग रहा है, जैसे कि यह उसी होटल के कमरे में शूओत किया गया है, जहां उन्होंने मौत को गले लगाया।
इंटरनेट यूजर्स रो पड़े
पोस्ट के कमेंट बॉक्स में उन्हें श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा हुआ है। एक इंटरनेट यूजर ने इमोशनल होते हुए लिखा है, "भोजपुरी क्वीन। आपकी हमेशा याद आएगी।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "वाकई बहुत दर्दनाक खबर। काश कि ये झूठ हो।" एक यूजर ने लिखा है, "जब आप बड़े ओहदे पर पहुंच जाते हैं तो समाज के लिए आप रोल मॉडल बन जाते हैं और समाज आपके व्यक्तित्व को फॉलो करने लगता है। थोड़ी सी समस्या में आप जैसे लोगों का ऐसा कड़ा कदम दुखपूर्ण है। समस्या से लड़ना चाहिए, उससे सामना करना चाहिए। ना कि आत्महत्या। सब को एक दिन जाना है, लेकिन ऐसे जाना बहुत निंदनीय और दुखपूर्ण है। भगवान आपकी आत्मा को शांति दे। ओम शांति।" एक यूजर का कमेंट है, "यकीन नहीं होता। कुछ घंटे पहले वह नाच रही थीं और अब...।"
वाराणसी में की ख़ुदकुशी
25 साल आकांक्षा दुबे रविवार को उत्तर प्रदेश के वाराणसी के एक होटल के कमरे में मृत पाई गई हैं। पुलिस के मुताबिक़, यह ख़ुदकुशी का मामला है। हालांकि, चंद घंटे पहले ख़ुशी से नाच रहीं आकांक्षा ने अचानक से इतना बड़ा कदम क्यों उठाया, उस पर सस्पेंस फिलहाल बरकरार है। उत्तर प्रदेश के भदोई की रहने वाली आकांक्षा ने भोजपुरी फिल्म 'मेरी जंग मेरा फैसला' से बड़े पर्दे पर डेब्यू किया था। वे 'मुझसे शादी करोगी', 'वीरों के वीर' और 'फाइटर किंग' जैसी फिल्मों में भी दिखाई दी थीं। उनका आखिरी म्यूजिक वीडियो 'ये आरा कभी हारा नहीं' उनकी मौत वाले दिन ही रिलीज हुआ, जिसमें उनके साथ भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन सिंह नजर आ रहे हैं।
और पढ़ें…
कौन थीं भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे, 25 साल की उम्र में होटल के कमरे में मिली जिनकी लाश?
परिणीति चोपड़ा जल्दी ही करेंगी आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा से सगाई, परिवार ने की पूरी तैयारी
एकता कपूर के शो में मिसकैरेज के बावजूद करना पड़ा था काम, स्मृति ईरानी ने किया चौंकाने वाला खुलासा