- Home
- Entertainment
- Bhojpuri
- कौन थीं भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे, 25 साल की उम्र में होटल के कमरे में मिली जिनकी लाश?
कौन थीं भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे, 25 साल की उम्र में होटल के कमरे में मिली जिनकी लाश?
एंटरटेनमेंट डेस्क. भोजपुरी सिनेमा की उभरती अदाकारा आकांक्षा दुबे का निधन हो गया है। उन्होंने ख़ुदकुशी की है। बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस का शव वाराणसी, उत्तर प्रदेश के एक होटल के कमरे में मिला है। आकांक्षा के बारे में सबकुछ, जो आप जानना चाहते हैं...

ख़बरों के मुताबिक़, आकांक्षा वाराणसी में अपने किसी शूट के सिलसिले में गई थीं। शूट के बाद वे यहां के सारनाथ होटल चली गई थीं, जहां वे ठहरी हुई थीं।
होटल के रूम में उनकी लाश मिलने से सनसनी फैल गई है।
पुलिस ने शुरूआती जांच में इसे आत्महत्या का मामला मानते हुए जांच शुरू कर दी है।
इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक़, आकांक्षा उत्तर प्रदेश के भदोई से ताल्लुक रखती थीं।
उन्होंने फिल्म 'मेरी जंग मेरा फैसला' से भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था।
आकांक्षा ने बाद में भोजपुरी सिनेमा की 'मुझसे शादी करोगी', 'वीरों के वीर' और फाइटर किंग जैसी फिल्मों में भी काम किया था।
आकांक्षा ने बेहद छोटी उम्र में फिल्म इंडस्ट्री में अपना बड़ा मुकाम बना लिया था। वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थीं।
मौत से एक दिन पहले ही उन्होंने पवन सिंह के साथ अपने नए म्यूजिक वीडियो 'ये आरा कभी हारा नहीं' की रिलीज डेट का एलान किया था, जो 26 मार्च को यूट्यूब पर रिलीज किया गया है।
और पढ़ें…
परिणीति चोपड़ा जल्दी ही करेंगी आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा से सगाई, परिवार ने की पूरी तैयारी
एकता कपूर के शो में मिसकैरेज के बावजूद करना पड़ा था काम, स्मृति ईरानी ने किया चौंकाने वाला खुलासा
53 की उम्र में की थी इस एक्ट्रेस ने सगाई, फिर भी कभी नहीं हो सकी शादी, जानिए क्या थी असली वजह
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।