खेसारी लाल यादव की नई फिल्म 'संघर्ष 2' में उनके बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन को देखकर उनके फैन्स हैरान हैं। एशियानेट न्यूज़ हिंदी से खास बातचीत में खेसारी ने अपने इस ट्रांसफॉर्मेशन के पीछे की मेहनत के बारे में बताया और अन्य मुद्दों पर भी बात की।
एंटरटेनमेंट डेस्क. 2011 में भोजपुरी फिल्म 'साजन चले ससुराल' से अपने करियर की शुरुआत करने वाले सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) अपनी नई फिल्म 'संघर्ष 2' (Sangharsh 2) को लेकेर चर्चा में हैं। फिल्म का फर्स्ट लुक और टीजर हाल ही में रिलीज किया गया, जिसे दर्शकों का जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसमें खेसारी लाल का बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन चर्चा का विषय बना हुआ है। लेकिन खेसारी ने यह बॉडी कैसे बनाई? फिल्म को मिल रहे रिस्पॉन्स से वे कैसा महसूस कर रहे हैं? कहां-कहां से उनकी फिल्मों का रिव्यू किया जा रहा है? इन सभी सवालों के जवाब खुद खेसारीलाल ने एशियानेट न्यूज़ हिंदी से खास बातचीत में दिए। इस दौरान उन्होंने अपने संघर्ष पर भी बात की और भोजपुरी गानों पर लगने वाले अश्लीलता के आरोपों पर भी जवाब दिया। खेसारी ने भोजपुरी गानों में अश्लीलता देखने वालों को रामायण और महाभारत का उदाहरण देकर समझाने की कोशिश की है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जब रामायण लिखी गई तो उसमें रावण की चर्चा भी की गई, लेकिन राम की चर्चा ज्यादा होने की वजह से यह हमारे लिए सर्वोपरि हो गई है। उनके मुताबिक़, अगर हम अच्छाई की चर्चा ज्यादा करेंगे तो दुनिया में इसे ही देखा जाएगा। खेसारी लाल का बेबाक और एक्सक्लूसिव इंटरव्यू आप वीडियो में देख सकते हैं...