बॉक्स ऑफिस पर 'रंग दे बसंती' की धमाकेदार शुरुआत, हाउसफुल जा रही खेसारी लाल यादव की फिल्म

'रंग दे बसंती' ने साबित कर दिया है कि भाषा की सीमाओं से परे कहानी और जज्बात दर्शकों को अपनी ओर हमेशा आकर्षित करते हैं। डायरेक्टर प्रेमांशु सिंह ने भोजपुरी की सबसे बड़ी बजट की फिल्म 'रंग दे बसंती' को पर्दे पर उतारा है, जिससे जनता ने सराहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. एसआरके म्यूजिक प्रस्तुत ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव, रति पांडेय और डायना खान स्टारर फिल्म 'रंग दे बसंती' ऐतिहासिक रूप से देश के 250 से अधिक सिनेमाघर में रिलीज हो गई है। यह एक ऐतिहासिक रिलीज है, जो शायद ही कभी आने वाले दिनों में देखने को मिलेगा। पैन इंडिया रिलीज इस फिल्म को हिंदी की तरह ओरिजिनल भोजपुरी भाषा में ही रिलीज किया गया है। निर्माता रौशन सिंह और शाह निर्माता शर्मिला आर सिंह ने इस फिल्म को इतने बड़े स्तर पर रिलीज कर इतिहास रच दिया है, जहां मल्टीप्लेक्स से लेकर सिंगल थिएटर तक पहले दिन हाउसफुल रही है।

मध्य प्रदेश, राजस्थान में भी रिलीज हुई ‘रंग दे बसंती’

Latest Videos

फिल्म 'रंग दे बसंती' का जलवा कुछ इस कदर है कि जहां भोजपुरी फिल्में थिएटर में नहीं लगती थी, वहां भी इसे रिलीज किया गया है और सबसे बड़ी बात यह है कि दर्शकों ने वैसी जगह पर भी फिल्म को सिर-आंखों पर बिठा लिया है। उड़ीसा, राजस्थान, हरियाणा, अहमदाबाद, बंगाल छत्तीसगढ़,हैदराबाद,चेन्नई और मध्य प्रदेश जैसे जगह पर भी फिल्म न सिर्फ रिलीज हुई है, बल्कि दर्शकों ने इसे शानदार शुरुआत भी दी है।

पैट्रियोटिक फिल्म है 'रंग दे बसंती'

बात करें इस फिल्म की कहानी की तो यह एक पैट्रियोटिक फिल्म है। फिल्म की कहानी कुछ इस तरह से बुनी गई है, जिसके बारे में अब तक किसी भी फिल्म इंडस्ट्री में सोचा भी नहीं गया है। रियल लोकेशन पर शूट इस फिल्म में ट्रेडिंग स्टार खेसारी लाल यादव, हिटलर दीदी फेम अभिनेत्री रति पांडेय और बॉलीवुड एक्ट्रेस डायना खान की अदाकारी दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करने वाला है। फिल्म के गीत संगीत किसी भी मायनों में बॉलीवुड म्यूजिक से काम नहीं है। फिल्म को देखकर थिएटर से बाहर आने वाले दर्शकों ने इसकी जमकर तारीफ की और कहा कि कभी सोचा भी नहीं था कि भोजपुरी में भी ऐसी फिल्में बन सकती हैं। हम आपको बता दें की फिल्म की कहानी बेहद रोचक और दिलचस्प है जिसके लिए आपको सिनेमाघर की ओर रुख करना चाहिए।

रंग दे बसंती की स्टार कास्ट और क्रू मेम्बर्स

"रंग दे बसंती" में खेसारी लाल यादव रति पांडेय और डायना खान के साथ अमिताभ भट्टाचार्य, फिरोज खान, मास्टर ऋषभ यादव, राज प्रेमी, आमिर सरवर, अमित तिवारी, समर्थ चतुर्वेदी, प्रकाश जैश, ज्योति कलश, संजय महानंद, रीना रानी, श्रद्धा नवल, सुजान सिंह, सोनू पांडेय, रितु चौहान, रिंकू भारती, नेहा पाठक, खुशबू यादव, संजय वर्मा, अखिलेश कुमार अक्की, सूर्य द्विवेदी, निकिता भारद्वाज और चाहत प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म के कथाकार मनोज कुशवाहा है और संगीतकार ओम झा। पीआरओ शैलेश गिरी और रंजन सिन्हा हैं। गीतकार प्यारे लाल यादव, अरविंद तिवारी, राकेश निराला, डॉक्टर कृष्ण एन शर्मा और सत्य सावरकर हैं। फिल्म में खूबसूरत कोरियोग्राफी रिकी गुप्ता ने की है और कल राजीव शर्मा का है। इस फिल्म में बॉलीवुड के दिग्गज सिंगरों की भी आवाज है।

और पढ़ें…

सिर्फ महंगी फ़िल्में करती है यह हीरोइन, 7 साल में लगा 3400 CR+ का दांव

साल की सबसे बड़ी ओपनर बनेगी यह फिल्म? मेकर्स का वह फैसला दिलाएगा फायदा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
अखिलेश ने दिखाए तेवर, चुनाव के बाद होगा असली खेल #Shorts
ठहाके लगाकर हंसी फिर शरमा गईं IAS Tina Dabi, महिलाओं ने ऐसा क्या कहा जो गुलाबी हो गया चेहरा
PM Modi Guyana Visit: 'नेताओं का चैंपियन'... मोदी को मिला गुयाना और डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान
UP By Election Exit Poll: उपचुनाव में कितनी सीटें जीत रहे अखिलेश यादव, कहां चला योगी का मैजिक