खेसारीलाल यादव ने दो एक्ट्रेस के साथ किया जमकर रोमांस, शिल्पी राज ने बांधा समां, 'ए चुनमुनिया' को मिले 9 मिलियन व्यूज़

एंटरटेनमेंट डेस्क, Khesarilal Yadav romanced Mahi, Manisha। भोजपुरी सुपरस्टार खेसारीलाल यादव का नया गाना इंटरनेट पर धूम मचा रहा है। खेसारी फैंस के बीच इतने पॉप्युलर हो गए हैं कि उनका कोई भी नया गाना रिलीज़ होते ही मिलियन व्यूज में पहुंच जाता है।

Rupesh Sahu | Published : May 11, 2023 11:17 AM IST
18

खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज का गाया “ए चुनमुनिया” गाना इस समय यूट्यूब पर गर्दा उड़ा रहा है।

28

खेसारीलाल यादव के इस सॉन्ग में पहली बार माही और मनीषा के साथ जलवा बिखरते हुए नज़र आ रहे हैं।

38

माही– मनीषा स्टेज शोज की बेहद पॉप्युलर आर्टिस्ट हैं, दोनों की सोशल मीडिया में बड़ी फैन फॉलोइंग है।

48

खेसारीलाल यादव का गाना “ए चुनमुनिया” बदनाम एंटरटेनमेंट ( Badnam Entertainment) के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है।

58

इस गाने को खेसारीलाल यादव और शिल्पी राज ने साथ मिलकर गाया है । दोनों के कई गाने दर्शकों, श्रोताओं के फेवरेट हैं।

68

इस सॉन्ग को लेकर खेसारीलाल यादव ने कहा कि “ए चुनमुनिया” बेहद शानदार सॉन्ग है। चुनमुनिया एक क्यूट वर्ड है। जिसे हमने अपने प्यार से पिरोया है।

78

खेसारीलाल यादव ने अपने फॉलोअर्स और फैंस से गाने को प्यार और आशीर्वाद देने की अपील की है।

88

अभिषेक भोजपुरिया के लिखे सॉन्ग को मोनू सिन्हा ने संगीत दिया है । सांग की कोरियोग्राफी सनी सोनकर ने की है । इस गाने ने वीक पूरा होने से पहले ही 9 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देख लिया है ।

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos