पवन सिंह के दमदार लुक पर फिदा हुईं सपना चौहान, 'ओढ़नी सरकत जाए' रिलीज होते ही हुआ वायरल

Published : May 11, 2023, 03:10 PM ISTUpdated : May 11, 2023, 03:15 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क, Pawan Singh & Shivani Singh song Odhni Sarkat Jaye । भोजपुरी सिंगर- एक्टर पवन सिंह का न्यू सॉन्ग 'ओढ़नी सरकत जाए' रिलीज हो गया है। 9 मई को लॉन्च हुए इस गाने को लेकर दर्शकों का ज़बरदस्त रिस्पांस देखने को मिला है।

PREV
18

पवन सिंह का नया गाना 'ओढ़नी सरकत जाए' 10 मई को जेपी स्टार पिक्चर्स भोजपुरी ( JP Star Pictures Bhojpuri ) के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ हुआ है।

28

'ओढ़नी सरकत जाए' सॉन्ग को पवन सिंह और शिवानी सिंह ने अपनी आवाजें दी हैं।

38

भोजपुरी  गाने में लॉलीपॉप लागेलू स्टार  के साथ सपना चौहान ने अपनी ज़बरदस्त कैमेस्ट्री  दिखाई हैं।

48

म्यूजिक वीडियो में एक्टर पवन सिंह की स्टाइलिश बाइक में एंट्री होती है। एक्टर को देखते ही सपना चौहान उन पर फिदा हो जाती  हैं। 

58

पवन सिंह के साथ  थोड़ी सी नोंकझोंक के बाद सपना चौहान अपने को- एक्टर के साथ थिरकते नजर आ रही हैं। 
वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें- 
https://www.youtube.com/watch?v=Sl3pnEjglOs

68

'ओढ़नी सरकत जाए' ( Odhni Sarkat Jaye) गाने के बोल को आशुतोष तिवारी ने लिखा है। इसका संगीत प्रियांशु सिंह ने तैयार किया है।

78

9 मई को लॉन्च हुए इस गाने को लेकर फैंस का ज़बरदस्त रिस्पांस देखने को मिला है। इसे 24 घंटों के अंदर 1,563,216  व्यूज मिले हैं। 

88

पवन सिंह की अपकमिंग लिस्ट में कई फिल्में हैं । भोजपुरी सुपरस्टार 'धर्म', 'सिंह इज फायर', 'हर हर गंगे', 'कैसे हो जला प्यार', 'मेरा भारत महान', 'मेरा वतन' और 'हम हैं राही प्यार के' की शूटिंग में व्यस्त हैं।

Recommended Stories