मलाइका अरोड़ा ने लैक्मे फैशन वीक के तीसरे दिन रैंप वॉक किया, बी-टाउन की सबसे स्टाइलिश डीवा ने सेफ्रॉन लहंगा में स्टाइलिश अंदाज़ में रैंप वॉक से यहां मौजद दर्शकों का दिल जीत लिया ।
एंटरटेनमेंट डेस्क, Malaika Arora in Lakme Fashion Week 2023 : मलाइका अरोड़ा ने लैक्मे फैशन वीक के तीसरे दिन रैंप वॉक किया, बी-टाउन की सबसे स्टाइलिश डीवा ने सेफ्रॉन लहंगा में स्टाइलिश अंदाज़ में रैंप वॉक किया । 49 वर्षीय मलाइका अरोड़ा की फिटनेस देखकर दर्शकों ने ज़ोरदार क्लैपिंग से उनका वेलकम किया । वहीं छैंया - छैंया गर्ल ने अपनी मिलियन डॉलर से सभी की दिल जीत लिया ।
लक्मे फैशन वीक में मॉडल और एक्ट्रेस शोभिता ने अपने रेड लहंगा लुक से फैंस को सरप्राइज किया। देखें दोनों एक्ट्रेस का बिंदास अंदाज़...