सुपरहॉट एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव की अदाओं ने लूटा दिल, वीडियो देख लोग बोले- गर्दा...

Published : Oct 29, 2023, 09:21 PM ISTUpdated : Oct 30, 2023, 08:12 AM IST
Machhari Banaibo Mahi Shrivastava

सार

शिवानी सिंह की आवाज़ वाला नया भोजपुरी सॉन्ग 'मछरी बनइबो' दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। खासकर माही श्रीवास्तव की अदाएं खूब दिल जीत रही हैं। लोग म्यूजिक वीडियो देखने के बाद यूट्यूब पर गाने की जमकर तारीफ़ कर रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. भोजपुरी सिनेमा के पर्दे पर कम समय में हीं हंगामा मचा देनेवाली सुपरहिट और सुपरहॉट एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव को कौन नहीं जानता है। माही ने एक से बढ़कर भोजपुरी गानों के वीडियो में काम किया और इनके वीडियो ने जमकर हंगामा मचाया है। माही अपनी सुपरहॉट अदाओं की वजह से हमेशा से सुर्खियों में बनी रहती हैं। बेहद ही कम समय में माही को चाहनेवालों की संख्या करोड़ों में पहुंच गई है, ऐसे में अब माही श्रीवास्तव का एक भोजपुरी गाना 'मछरी बनइबो' रिलीज के साथ हंगामा मचा रहा है। इस गाने के वीडियो में माही की हॉट अदा और उनका जलवा देख लोग दीवाने हुए जा रहे हैं। गाने के वीडियो में माही का धमाकेदार डांस देखकर आपको भी पसीना आ जाएगा।

शिवानी सिंह ने दी 'मछरी बनइबो' को आवाज़

बता दें की माही श्रीवास्तव पर फिल्माए गए इस गाने को शिवानी सिंह ने अपनी मधुर आवाज दी है। शिवानी की आवाज का जादू इन दिनों भोजपुरी दर्शकों और श्रोताओं के सिर चढ़कर बोल रहा है। इस गाने में माही। श्रीवास्तव की एनर्जी लेवल एक दम जबरदस्त नजर आ रहा है। वही उनकी एक एक अदा दर्शकों को दीवाना बना रही है। माही अपनी सहेलियों से कहती हैं कि 'घर ही में मछरी बनइबो पिया के ना चिखइबो ए सखी।।। पिया के ना चिखइबो ए सखी, पिया के ना चिखइबो ए सखी। एगो चुम्मा बदे उनके तरसइबो ना सेज प सुतइबो।' गाना देखने के बाद यूट्यूब यूजर्स शिवानी सिंह और माही श्रीवास्तव की तारीफ़ करते हुए नहीं थक रहे हैं। मसलन, एक यूजर ने लिखा है, "फिर से गर्दा मचाएगा शिवानी सिंह का गाना।" एक अन्य यूजर का कमेंट है,"सुपर, गाना शेयर लायक कर दिया है।"

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर देखें 'मछरी बनइबो'

माही श्रीवास्तव और शिवानी सिंह का यह गाना 'मछरी बनइबो' वीडियो को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर आप देख सकते हैं, जहां इस गाने के वीडियो ने हंगामा मचाया है। आपको बता दें कि इस गाने के लिरिक्स और कंपोजर अर्जुन शर्मा हैं और इसका संगीत एबी गुप्ता ने दिया है। वहीं इस वीडियो के निर्माता रत्नाकर कुमार और निर्देशक विजहेल हैं। जबकि इस वीडियो को कोरियोग्राफ गोल्ड जयसवाल ने किया है। 

और पढ़ें…

33 साल बाद साथ आए अमिताभ बच्चन-रजनीकांत, 'Thalaivar 170' के सेट की Pic आई सामने

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

JAN 2026 में ‘सलवरवा लाल’ ही नहीं, पवन सिंह के इन 5 गानों की मची धूम
'कमर 28' में Akanksha Puri का जलवा,खेसारी को छोड़ नीलकमल के आईं नजदीक?