
एंटरटेनमेंट डेस्क. भोजपुरी इंडस्ट्री की महशूर अभिनेत्री माही श्रीवास्तव ने अपने अभिनय और डांस मूव्स से सभी का मन मोह लिया है। आज माही किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने इंडस्ट्री में बहुत ही कम समय में अपना एक लगा मुकाम हासिल कर लिया है। हाल ही में आए माही श्रीवास्तव के सभी गाने यूट्यूब पर धमाल मचा रहे हैं। वहीं, अब माही श्रीवास्तव और सिंगर शिवानी सिंह का नया स्पेशल गाना 'गैस खतम बा' रिलीज किया गया है। जिसमें माही श्रीवास्तव के एक्सप्रेसशन ने दर्शकों का मन मोह लिया है। इस गाने को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ऑफिशियल चैनल पर बार बार सर्च किया जा रहा है।
पारंपरिक परिधान में खूबसूरत दिखीं माही श्रीवास्तव
इस गाने में माही ने भारतीयों की पारंपरिक परिधान पहना हैं, जिसमें वे बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। वहीं, उनके डांस मूव्स दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। इस गाने में माही अपने पिया से कहती है कि “हम जब मांगे तो कहेला तोहर गैस खतम बा....ए पियवाउ करेला बाहरा ऐश घरे कैश खतम बा...ए पियवाउ करेला बाहरा ऐश घरे गैस खतम बा...पइसा न अटल साड़ी भी फाटल लाइस खतम बा...।”गाने में माही के साथ उनके को स्टार ने बहुत अच्छे तरीके से किरदार निभाया है। दोनों के बीच की केमिस्ट्री बहुत ही जबरदस्त दिखाई दे रही है। दोनों ने अपने एक्सप्रेसशन से गाने में चार चांद लगा दिए हैं। गाना बहुत ही शानदार बन पड़ा है।
शिवानी सिंह ने दी ‘गैस ख़तम बा’ को आवाज़
वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी प्रस्तुत 'गैस खतम बा' को सिंगर शिवानी सिंह ने गाया है। वहीं, इसके लिरिक्स आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं। इसका म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया हैं। गाने का निर्माण निर्माता रत्नाकर कुमार ने किया है। इसका निर्देशन विजहेल ने किया है। इसके कोरियोग्राफर गोल्डी जायसवाल है।
हाल ही में रिलीज हुआ था ‘मरब खाके सल्फास’
पिछले दिनों माही श्रीवास्तव को पुनिता प्रिया के गाने 'मरब खाके सल्फास' में देखा गया था। उस गाने में भी उनकी अदाएं दर्शकों को खूब पसंद आई थीं। माहि श्रीवास्तव के कई म्यूजिक वीडियोज अभी आने वाले हैं। इसके अलावा वे फिल्मों में भी अपनी अदाकारी दिखाने को तैयार हैं। उन्हें अवधेश मिश्रा के साथ भोजपुरी फिल्म 'एक परिंदा' और खेसारी लाल के साथ 'संघर्ष 2' में देखा जाएगा। वे फिल्म 'जया' में भी नजर आएंगी।
और पढ़ें…
'ग़दर 3' को लेकर अमीषा पटेल ने रखी शर्त, अगर ऐसा ना हुआ तो छोड़ देंगी फिल्म
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।