
एंटरेटनमेंट डेस्क, langa Mar Deb Tala Jija in Lehenga 2.0 । होली के लिए भले ही अभी वक्त है, लेकिन भोजपुरिया में तो इसका खुमार देखने कोमिलने लगा है। होली पर दनादन गाने रिलीज हो रहे हैं । सिंगर राकेश मिश्रा का गीत 'लहंगा में मार देब ताला जीजा 2.0' इंटरनेट पर धूम मचा रहा है।
इस गाने में एक्टर ने को-एक्ट्रेस खुशी राज के साथ जमकर रंग गुलाल खेल रहे हैं। पारंपरिक गाने के बोल भोजपुरिया दर्शकों के मन में गुदगुदी कर रहे हैं। सिंगर राकेश मिश्रा के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज सॉन्ग बेहद पसंद किया जा रहा है । दरअसल इस गाने में पूरी टोली धुरेड़ी के रंग में डूबी हुई नज़र आ रही है। सभी मिलकर इस रंगीले त्यौहार को एंजॉय कर रहे हैं। गंवई अंदाज दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है।
देखें लहंगा मार देब ताला जीजा 2.0 का वीडियो-
राकेश मिश्रा ने की फैंस की अपील
सिंगर ने अपने इस गाने की खासियत बताते हुए कहा कि हम इस साल ( 2024 ) की होली को जमकर सेलीब्रेट करने के लिए इस मूड के गाने लेकर आ रहे हैं । अब जबकि फगुनिया बयार चलने लगी है तो गीत- संगीत की महफिल जमना भी शुरु हो जाएगी। ऐसे में मौज मस्ती के इस त्यौहार में कोई बात की कमी नहीं रहना चाहिए। हम सभी ऐसे गानों को सुनते आए हैं। ये सॉन्ग भी हमारे दर्शकों को जरुर पसंद आएंगे।
मार देब ताला गाने को मिले बंपर व्यू
सिंगर की अपील का असर होता हुआ भी दिख रहा है। इस गाने पर रील भी बनने लगी हैं। पिछले तीन दिनों में Mar Deb Tala Jija in Lehenga 2.0 को 45 हज़ार से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं। दर्शकों ने अपने फेवरेट सिंगर धरती का लाल बताते हुए होली की अग्रिम शुभकामनाएं दी हैं। राकेश मिश्रा का लहंगा में मार देब ताला भी खूब वायरल हुआ है। अब इसी नाम से दूसरा गाना रिलीज़ किया गया है।
ये भी पढ़ें-
होली से पहले ही अरविंद अकेला कल्लू ने खेला रंग, नए गाने में दिखे शिवांगी सिंह संग