'लहंगा में मार देब ताला जीजा 2.0', Rakesh Mishra ने खुशी राज के साथ की ज़ोराज़ोरी

Mar Deb Tala Jija in Lehenga 2 Point 0 Rakesh Mishra celebrated Holi with Khushiraj :  सिंगर राकेश मिश्रा के ऑफिश‍ियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज सॉन्ग बेहद पसंद किया जा रहा है । दरअसल इस गाने में पूरी टोली धुरेड़ी के रंग में डूबी हुई नज़र आ रही है।

एंटरेटनमेंट डेस्क, langa  Mar Deb Tala Jija in Lehenga 2.0 । होली के लिए भले ही अभी वक्त है, लेकिन भोजपुरिया में तो इसका खुमार देखने कोमिलने लगा है। होली पर दनादन गाने रिलीज हो रहे हैं । सिंगर राकेश मिश्रा का गीत 'लहंगा में मार देब ताला जीजा 2.0' इंटरनेट पर धूम मचा रहा है।

इस गाने में एक्टर ने को-एक्ट्रेस खुशी राज के साथ जमकर रंग गुलाल खेल रहे हैं। पारंपरिक गाने के बोल भोजपुरिया दर्शकों के मन में गुदगुदी कर रहे हैं। सिंगर राकेश मिश्रा के ऑफिश‍ियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज सॉन्ग बेहद पसंद किया जा रहा है । दरअसल इस गाने में पूरी टोली धुरेड़ी के रंग में डूबी हुई नज़र आ रही है। सभी मिलकर इस रंगीले त्यौहार को एंजॉय कर रहे हैं। गंवई अंदाज दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है।

Latest Videos

देखें लहंगा मार देब ताला जीजा 2.0 का वीडियो- 

 

राकेश मिश्रा ने की फैंस की अपील

सिंगर ने अपने इस गाने की खासियत बताते हुए कहा कि हम इस साल ( 2024 ) की होली को जमकर सेलीब्रेट करने के लिए इस मूड के गाने लेकर आ रहे हैं । अब जबकि फगुनिया बयार चलने लगी है तो गीत- संगीत की महफिल जमना भी शुरु हो जाएगी। ऐसे में मौज मस्ती के इस त्यौहार में कोई बात की कमी नहीं रहना चाहिए। हम सभी ऐसे गानों को सुनते आए हैं। ये सॉन्ग भी हमारे दर्शकों को जरुर पसंद आएंगे।

मार देब ताला गाने को मिले बंपर व्यू

सिंगर की अपील का असर होता हुआ भी दिख रहा है। इस गाने पर रील भी बनने लगी हैं। पिछले तीन दिनों में Mar Deb Tala Jija in Lehenga 2.0 को 45 हज़ार से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं। दर्शकों ने अपने फेवरेट सिंगर धरती का लाल बताते हुए होली की अग्रिम शुभकामनाएं दी हैं। राकेश मिश्रा का लहंगा में मार देब ताला भी खूब वायरल हुआ है। अब इसी नाम से दूसरा गाना रिलीज़ किया गया है। 

 

ये भी पढ़ें-

होली से पहले ही अरविंद अकेला कल्लू ने खेला रंग, नए गाने में दिखे शिवांगी सिंह संग

Share this article
click me!

Latest Videos

अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
Google CEO सुंदर पिचाई ने Donald Trump को किया फोन, बीच में शामिल हो गए Elon Musk और फिर...
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
UP By Election Exit Poll: उपचुनाव में कितनी सीटें जीत रहे अखिलेश यादव, कहां चला योगी का मैजिक