'लहंगा में मार देब ताला जीजा 2.0', Rakesh Mishra ने खुशी राज के साथ की ज़ोराज़ोरी

Published : Feb 25, 2024, 02:14 PM ISTUpdated : Feb 25, 2024, 03:06 PM IST
rakesh mishra

सार

Mar Deb Tala Jija in Lehenga 2 Point 0 Rakesh Mishra celebrated Holi with Khushiraj :  सिंगर राकेश मिश्रा के ऑफिश‍ियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज सॉन्ग बेहद पसंद किया जा रहा है । दरअसल इस गाने में पूरी टोली धुरेड़ी के रंग में डूबी हुई नज़र आ रही है।

एंटरेटनमेंट डेस्क, langa  Mar Deb Tala Jija in Lehenga 2.0 । होली के लिए भले ही अभी वक्त है, लेकिन भोजपुरिया में तो इसका खुमार देखने कोमिलने लगा है। होली पर दनादन गाने रिलीज हो रहे हैं । सिंगर राकेश मिश्रा का गीत 'लहंगा में मार देब ताला जीजा 2.0' इंटरनेट पर धूम मचा रहा है।

इस गाने में एक्टर ने को-एक्ट्रेस खुशी राज के साथ जमकर रंग गुलाल खेल रहे हैं। पारंपरिक गाने के बोल भोजपुरिया दर्शकों के मन में गुदगुदी कर रहे हैं। सिंगर राकेश मिश्रा के ऑफिश‍ियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज सॉन्ग बेहद पसंद किया जा रहा है । दरअसल इस गाने में पूरी टोली धुरेड़ी के रंग में डूबी हुई नज़र आ रही है। सभी मिलकर इस रंगीले त्यौहार को एंजॉय कर रहे हैं। गंवई अंदाज दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है।

देखें लहंगा मार देब ताला जीजा 2.0 का वीडियो- 

 

राकेश मिश्रा ने की फैंस की अपील

सिंगर ने अपने इस गाने की खासियत बताते हुए कहा कि हम इस साल ( 2024 ) की होली को जमकर सेलीब्रेट करने के लिए इस मूड के गाने लेकर आ रहे हैं । अब जबकि फगुनिया बयार चलने लगी है तो गीत- संगीत की महफिल जमना भी शुरु हो जाएगी। ऐसे में मौज मस्ती के इस त्यौहार में कोई बात की कमी नहीं रहना चाहिए। हम सभी ऐसे गानों को सुनते आए हैं। ये सॉन्ग भी हमारे दर्शकों को जरुर पसंद आएंगे।

मार देब ताला गाने को मिले बंपर व्यू

सिंगर की अपील का असर होता हुआ भी दिख रहा है। इस गाने पर रील भी बनने लगी हैं। पिछले तीन दिनों में Mar Deb Tala Jija in Lehenga 2.0 को 45 हज़ार से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं। दर्शकों ने अपने फेवरेट सिंगर धरती का लाल बताते हुए होली की अग्रिम शुभकामनाएं दी हैं। राकेश मिश्रा का लहंगा में मार देब ताला भी खूब वायरल हुआ है। अब इसी नाम से दूसरा गाना रिलीज़ किया गया है। 

 

ये भी पढ़ें-

होली से पहले ही अरविंद अकेला कल्लू ने खेला रंग, नए गाने में दिखे शिवांगी सिंह संग

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Monalisa को क्या पुकारते थे बाबा, फेवरेट शराब सहित शेयर की Pics
मोनालिसा की Valentine's Day की तैयारी शुरु! फैंस से बोली- Red Alert