अंतरा बिस्वास से भोजपुरी की हॉट एक्ट्रेस बन गईं मोनालिसा, इस तरह बदला करियर गियर

एंटरटेनमेंट डेस्क, Bhojpuri actress Monalisa  : एक्ट्रेस मोनालिसा सोशल मीडिया सनसनी बन चुकी हैं । वे जब अंतरा विश्वास थी तब भी लोग उन्हें पहचानते थे, वहीं इसके बाद जब उन्होंने अपना ऑन स्क्रीन नाम बदला तो ये नाम भोजपुरी ब्रांड बनकर उभरा ।

 

Rupesh Sahu | Published : Feb 18, 2023 5:53 PM IST
110
उड़िया वीडियो एल्बम से शुरु किया करियर

मोनालिसा ने उड़िया वीडियो एल्बम से अपने करियर की शुरुआत की थी । उन्हें एंटरटेनमेंट की दुनिया में लाने वाले  अंकल ने अंतरा विश्वास का नाम बदलकर मोनालिसा कर दिया था।
 

210
टॉप भोजपुरी एक्टर्स के साथ किया काम

मोनालिसा सभी टॉप भोजपुरी एक्टर्स के साथ काम कर चुकी हैं । वे एक समय सबसे ज्यादा फीस वसूलने वाली एक्ट्रेस थी। 

310
भोजपुरी फिल्मों ने दिलाई पहचान

भोजपुरी फिल्मों की पॉप्युलैरिटी ने उन्हें पूरे देश में पहचान दिलाई, हालांकि  लंबे समय से वे भोजपुरी इंडस्ट्री में दिखाई नहीं दी हैं।  
 

410
मोनालिसा को बिग बॉस से मिली पहचान

मोनालिसा ने सलमान खान के शो 'बिग बॉस' और 'नच बलिये' में पार्टीसिपेट कर चुकी हैं। वहीं वे  वेब सीरीज धप्पा और रात्रि के यात्री में भी नज़र आ चुकी हैं।    

510
कई भाषाओं की फिल्मों में किया काम

मोनालिसा ने  हिंदी और भोजपुरी के साथ मराठी, बंगाली फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जौहर दिखा चुकी हैं।  

610
ब्राह्मण परिवार में हुआ जन्म

अंतरा विश्वास का जन्म  ब्राह्मण परिवार में 21 नवम्बर 1982 को कोलकाता, पश्चिम बंगाल में हुआ था । 
 

710
संस्कृत सब्जेक्ट में ग्रेजुएट

मोनालिसा उच्च शिक्षित हैं, उन्होंने संस्कृत सब्जेक्ट में ग्रेजुएट किया है।  उनकी ज्यादातर शिक्षा कोलकाता में हुई है। 

810
छोटी उम्र में शुरु किया काम

 अंतरा विश्वास उर्फ मोनालिसा ने 15 वर्ष की  उम्र में काम करना शुरु कर दिया था । वे कम उम्र में घर का खर्च उठा रही थी।
 

910
होटल में किया काम

वे इस आयु में कोलकाता के ही एक होटल में सवा- सवा सौ ( 120 रुपये) हर दिन के वेतन पर काम करती थीैं।  इसके बाद उन्होंने  फिल्मों की तरफ कदम बढ़ाया ।  

1010
विक्रम सिंह राजपूत से की शादी
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos