Published : Jul 18, 2023, 06:56 PM ISTUpdated : Jul 18, 2023, 07:33 PM IST
एंटरटेनमेंट डेस्क : मोनालिसा और भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह का गाना 'मुआइ दिहला राजाजी' वायरल हो रहा है । दोनों की दिलकश बेडरूम केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आ रही है । 'Muaai Dihala Rajaji' को यूट्यूब पर 49 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं ।
मोनालिसा इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। एक्ट्रेस की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर पॉप्युलर हैं । यूट्यूब पर भी उनके लाखों फॉलोअर्स हैं।
26
मोनालिसा और भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह का गाना 'मुआइ दिहला राजाजी' वायरल हो रहा है ।
36
मोनालिसा के यूट्यूब सॉन्ग का बहुत बड़ा फैन बेस है । इसी बीच Muaai Dihala Rajaji ( मुआइ दिहला राजाजी) में मोनालिसा और पवन सिंह की जबरदस्त केमिस्ट्री वाला ट्रेक यूट्यूब को जमकर व्यूज मिले हैं ।
46
सैंया जी दिलवा, सॉन्ंग को यूट्यूब पर अब तक 49 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं । इस गाने में मोनालिसा ने पवन सिंह के साथ जबरदस्त डांस मूव्स देखने को मिला है। दोनों के बीच बेडरूम पैशन नजर आ रहा है।
56
सैंया जी दिलवा गाने को कल्पना ने अपनी आवाज़ दी है । इसके बोल विनय बिहारी ने लिखे हैं। संगीत राजेश गुप्ता ने तैयार किया है।
66
मुआइ दिहला राजाजी' गाना पवन सिंह और मोनालिसा की भोजपुरी फिल्म 'सैंया जी दिलवा मांगेले' का है, जो अब यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है।