Propose day पर मोनालिसा ने दिखाईं बोल्ड अदाएं, व्हाइट डीप नेक ड्रेस में फ्लॉन्ट किया क्लीवेज, देखें PHOTOS

एंटरटेनमेंट डेस्क. भोजपुरी अदाकारा मोनालिसा अपनी एक्टिंग के साथ-साथ खूबसूरती से भी लोगों का मन मोह लेती हैं। वो इंटरनेट पर अक्सर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करके इंटरनेट पर आग लगाती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने बेहद ही बोल्ड तस्वीर शेयर की।

Nitu Kumari | Published : Feb 8, 2023 1:17 PM IST
17

 मोनालिसा (Monalisa) भी वैलेंटाइन वीक में रंगी नजर आ रही हैं। 8 फरवरी को उन्होंने अपने फैंस को प्रपोज डे (Propose day) की बधाई दी। इसके साथ ही उन्होंने अपनी कुछ ग्लैमरस और सिजलिंग तस्वीरें भी शेयर की जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है।
 

27

भोजपुरी बाला ने व्हाइट कलर की शॉर्ट टाइट ड्रेस पहनकर फोटोशूट कराया। वो इस ड्रेस में अपना क्लीवेज और टोंड बॉडी फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं। वो बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं।

37

उन्होंने अपने बालों को कर्ल करके खुला छोड़ रखा है। उन्होंने सटल मेकअप के साथ न्यूड लिपशेड कैरी किया है। मोनालिसा की फोटोज में सबसे कलरफुल उनका रेड कलर का नेल पेंट ही है। उन्होंने फिंगर में कुछ रिंग भी पहने हुए हैं।

47

वो तस्वीरों में काफी कातिलाना पोज देती नजर आ रही हैं। जिसे देखकर फैंस के पसीने छूट रहे हैं। कोई उन्हें फायर कह रहा है तो कोई बढ़ती उम्र में खूबसूरती का राज पूछ रहा है। हार्ट इमोजी की तो बाढ़ आ गई है अदाकारा की तस्वीरों पर।

57

मोनालिसा ने भोजपुरी के साथ-साथ टीवी में भी काम किया है। इसके अलावा उन्होंने  तेलुगू, तमिल, मलयालम, उड़िया समेत कई भाषाओं की फिल्मों में काम किया है। वो अपने करियर में 100 से ज्यादा फिल्में कर चुकी हैं।

67

'नजर' और 'नागिन' सीरीज में भी मोनालिसा एक्टिंग का जलवा दिखा चुकी हैं।'बिग बॉस' और 'नच बलिए'जैसे रियलिटी शोज में भी हिस्सा लिया है। अभी वो 'फव्वारा चौक'नामक शो में दिख रही हैं।

77

निजी लाइफ की बात करें तो मोनालिसा ने साल 2017 में भोजपुरी एक्टर विक्रांत सिंह राजपूत के साथ सात फेरे लिए थे। बिग बॉस के घर के अंदर ही विक्रांत ने घुटनों पर बैठकर उन्हें प्रपोज किया था और वहिं पर दोनों ने शादी कर ली थी। 

और पढ़ें:

9 PHOTOS: 'गंदी बात'वाली आभा पॉल बाथरुम में उतारे कपड़े, लोग बोले-ब्रा तो बदल लो

प्रेमिका ने रंग लगवाने से किया मना तो राकेश मिश्रा बोले-होली में न रंग लगबइबू त दिल टूट जाई
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos