
Nirahua Hindustani 3 Song Chicken Biryani : दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे की मूवी निरहुआ हिंदुस्तानी बेहद पॉप्युलर फ्रेंचाइजी है। इसकी तीसरी स्टॉलमेंट का एक गाना इस समय भी खूब पसंद किया जा रहा है। भोजपुरी सॉन्ग चिकन बिरयानी', Champa Ki Jawani गाना तो दर्शकों का एकदम फेवरेट है। ये इस समय भी खूब सुना जा रहा है। इस गाने में निरहुआ के साथ आम्रपाली की अदाएं दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। दोनों ने अपने डांस मूव्स से दर्शको को एक्साइटेड कर दिया है।
निरहुआ-आम्रपाली दुबे की जोड़ी बनचुकी फेवरेट
दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे (aamrapali dubey) की जोड़ी भोजपुरिया दर्शकों की मोस्ट फेवरेट है। दोनों ने 35 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है, इसमें ज्यादातर सिल्वर जुबली हुई हैं। निरहुआ को तो फिर जुबली स्टार ही कहा जाता है। दरअसल इन दोनों की ज़बरदस्त केमेस्ट्री है, वे पर्दे पर आते हैं तो नेचुरल हसबैंड-वाइफ लगते हैं। दोनों एक दूसरे से इस तरह अटैच्ड हैं कि लोग उन्हें रियल लाइफ पति-पत्नी मानते हैं। दोनों की शादी की अफवाहें भी उड़ चुकी हैं।
आम्रपाली दुबे की अदाओं पर फिदा हुए फैंस
'चिकन बिरयानी चंपा की जवानी' (chicken biryani champa ki jawani)। गाना 'निरहुआ हिन्दुस्तानी 3' (nirahua hindustani 3) का है। आम्रपाली दुबे पर पिक्चराइज गाना आयटम नंबर है, जिसे कल्पना ने आवाज दी है। आजाद सिंह ( Aazad Singh) ने गाने के बोल लिखे हैं, संगीत रजनीश मिश्रा ( Rajnish Mishra ) ने तैयार किया है। मंजुल ठाकुर ( Manjul Thakur ) ने इसे गाने को डायरेक्ट किया है। SRK MUSIC पर Jan 5, 2019 को अपलोड किए गए इस गाने को खबर लिखे जाने तक इस गाने को 35,214,369 views मिल चुके हैं।
Song ( गीत ) : Chicken Biryani Champa Ki Jawani ( चिकन बिरानी चंपा की जवानी )
Singer ( गायिका) : Kalpana ( कल्पना )
Movie : NIRAHUA HINDUSTANI 3
Cast ( कलाकार ) : Dinesh Lal Yadav "Nirahua", Aamrapali Dubey, Shubhi Sharma, Sanjay Pandey, Kiran Yadav, Samarth Chaturvedi, Ashish Shendre
Music संगीत : Rajnish Mishra ( रजनीश मिश्रा )
Lyrics ( गीतकार ) : Aazad Singh ( आजाद सिंह )
Director ( निर्देशक : Manjul Thakur ( मंजुल ठाकुर )
Producer( प्रोड्यूसर ) : Pravesh Lal Yadav ( प्रवेश लाल यादव )
Banner ( बैनर) : Nirahua Entertainment Pvt. Ltd. ( निरहुआ इंटरटेनमेंट इनटरटेनमेंट ))
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।