Pawan Singh का हथियार सॉन्ग में Namrata Malla की कातिल अदाएं, रिलीज होते ही वायरल हुआ भोजपुरी गाना

भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह और नम्रता मल्ला का नया गाना हथियार वेब म्यूजिक के यू ट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया गया है। इस सॉन्ग को कुछ घंटों में ही 1.5 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। गाना जमकर वायरल हो रहा है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Pawan Singh 'Hathiyaar' Song release: भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह और नम्रता मल्ला कानया गाना हथियार रिलीज़ हो गया है। Wave Music पर रिलीज हुए इस गाने 24 घंटे पूरे होने के पहले ही 1.6 मिलियन से ज्यादा व्यूज हासिल कर लिए हैं। गाने में पवन सिंह का टशन तो नम्रता मल्ला की अदाओं ने गजब का जादू दिखाया है। नम्रता मल्ला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस गाने की झलक भी शेयर की है। इस पर उनके फैंस ने जमकर कॉमेंट किए हैं। नम्रता मल्ला को हॉट एंड सेक्सी बताया गया है। वहीं पवन सिंह की अदाओं पर तो फैंस फािदा हो गए हैं।  

 

Latest Videos

देखें पवन सिंह और नम्रता मल्ला का नया अंदाज़- 

 

नम्रता मल्ला के गाने में पवन सिंह की दमदार एंट्री

भोजपुरी गाना हथियार आयटम सॉन्ग है। इसमें नम्रता मल्ला डांस कर रहीं होती हैं। इस बीच पवन सिंह पूरे स्वैग में एंट्री करते हैं। उनके गुर्गे भी साथ होते हैं। कुछ देर नम्रता मल्ला की अदाएं देखने के बाद वे भी डांस में शामिल हो जाते हैं। दोनों की केमेस्ट्री बेहद शानदार है। इसमें एक बार 'लाल घाघरा' वाला अंदाज नज़र आ रहा है।

भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह डॉन के किरदार में नज़र आ रहे हैं । जींस, टीशर्ट और जैकेट में उनका लुक बेहद दमदार दिखाई दे रा है। वहीं ब्लू लहंगा चोली में नम्रता का लुक बेहद ग्लैमरस दिखाई दे रहा है। एक्टर अपने गुर्गेों के साथ मय हथियार के एक डांस प्रोग्राम में पहुंचते हैं। यहां नम्रता मल्ला पहले से ही डांस के जरिए अपनी अदाएं दिखा रही होती हैं।

गाने के बोल में हथियार हुक प्वाइंट है। जिस पर पवन सिंह हाथों की पिस्टल बनाकर हवाई फायर करते हुए दिखते हैं। ये स्टेप दर्शकों को खासा पसंद आ रहा है।

 

►Song ( गाना) - Hathiyar

►Singer, सिंगर - Pawan Singh

►Female Singer फीमेल सिंगर - Raj Nandani Singh

►Featuring, एक्ट्रेस - Namrita Malla

►Lyrics, बोल - Chhotu Shikari

►Music Director, संगीतकार - Priyanshu Singh

►Company/ Label - Wave Music

 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़