
एंटरटेनमेंट डेस्क, Pawan Singh 'Hathiyaar' Song release: भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह और नम्रता मल्ला कानया गाना हथियार रिलीज़ हो गया है। Wave Music पर रिलीज हुए इस गाने 24 घंटे पूरे होने के पहले ही 1.6 मिलियन से ज्यादा व्यूज हासिल कर लिए हैं। गाने में पवन सिंह का टशन तो नम्रता मल्ला की अदाओं ने गजब का जादू दिखाया है। नम्रता मल्ला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस गाने की झलक भी शेयर की है। इस पर उनके फैंस ने जमकर कॉमेंट किए हैं। नम्रता मल्ला को हॉट एंड सेक्सी बताया गया है। वहीं पवन सिंह की अदाओं पर तो फैंस फािदा हो गए हैं।
देखें पवन सिंह और नम्रता मल्ला का नया अंदाज़-
नम्रता मल्ला के गाने में पवन सिंह की दमदार एंट्री
भोजपुरी गाना हथियार आयटम सॉन्ग है। इसमें नम्रता मल्ला डांस कर रहीं होती हैं। इस बीच पवन सिंह पूरे स्वैग में एंट्री करते हैं। उनके गुर्गे भी साथ होते हैं। कुछ देर नम्रता मल्ला की अदाएं देखने के बाद वे भी डांस में शामिल हो जाते हैं। दोनों की केमेस्ट्री बेहद शानदार है। इसमें एक बार 'लाल घाघरा' वाला अंदाज नज़र आ रहा है।
भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह डॉन के किरदार में नज़र आ रहे हैं । जींस, टीशर्ट और जैकेट में उनका लुक बेहद दमदार दिखाई दे रा है। वहीं ब्लू लहंगा चोली में नम्रता का लुक बेहद ग्लैमरस दिखाई दे रहा है। एक्टर अपने गुर्गेों के साथ मय हथियार के एक डांस प्रोग्राम में पहुंचते हैं। यहां नम्रता मल्ला पहले से ही डांस के जरिए अपनी अदाएं दिखा रही होती हैं।
गाने के बोल में हथियार हुक प्वाइंट है। जिस पर पवन सिंह हाथों की पिस्टल बनाकर हवाई फायर करते हुए दिखते हैं। ये स्टेप दर्शकों को खासा पसंद आ रहा है।
►Song ( गाना) - Hathiyar
►Singer, सिंगर - Pawan Singh
►Female Singer फीमेल सिंगर - Raj Nandani Singh
►Featuring, एक्ट्रेस - Namrita Malla
►Lyrics, बोल - Chhotu Shikari
►Music Director, संगीतकार - Priyanshu Singh
►Company/ Label - Wave Music
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।