एक्शन से भरपूर होगी अपकमिंग फिल्म 'रंग दे बसंती', फर्स्ट लुक में सुपरस्टार को पहचानना मुश्किल

Published : Nov 26, 2023, 06:43 PM IST
Khesari Lal Yadav Movie Rang De Basanti

सार

'रंग दे बसंती' से रति पांडे, डायना खान, अमिताभ भट्टाचार्य, फिरोज खान और मास्टर ऋषभ यादव इंट्रोड्यूस हो रहे हैं। फिल्म में सभी कलाकारों ने बेहतरीन काम किया है यह जब फिल्म रिलीज होगी तब दर्शकों को भी महसूस होगा।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और निर्माता रौशन सिंह की अपकमिंग फिल्म 'रंग दे बसंती' का फर्स्ट लुक आउट हो गया है। इसमें खेसारी लाल यादव का अलग ही अंदाज नजर आ रहा है। खेसारी लाल यादव फर्स्ट लुक में पंडित की भूमिका में नजर आ रहे हैं और उनके माथे का तेज बेहद आकर्षक है। फिल्म के लुक में खेसारी लाल यादव ने मंदिर का घंटा अपने हाथ में खींचे हुए हैं जो यह प्रदर्शित करता है कि फिल्म एक्शन से भी भरपूर होने वाली है।

बेजोड़ कहानी है 'रंग दे बसंती' की यूएसपी

एसआरके म्यूजिक प्राइवेट लिमिटेड प्रस्तुत फिल्म 'रंग दे बसंती' के निर्माता रौशन सिंह और सह निर्माता शर्मिला आर सिंह हैं, जिन्होंने कहा कि इस फिल्म की यूएसपी इसकी बेजोड़ कहानी है जो दर्शकों को अपनी और आकर्षित करेगी और उन्हें खूब पसंद आएगी। फिल्म का ट्रेलर और रिलीज डेट भी हम जल्द ही अनाउंस करेंगे। यह फिल्म बेहद खास है और इसे हमने पूरी भव्यता के साथ बनाया है, तो हम उम्मीद करेंगे कि दर्शकों का भी प्यार खूब मिले।

पूरी तरह मनोरंजक फिल्म है 'रंग दे बसंती'

वही खेसारी लाल यादव ने फिल्म 'रंग दे बसंती' को लेकर फिल्म के निर्माता रौशन सिंह और निर्देशक प्रेमांशु सिंह की तारीफ की है। खेसारी लाल यादव ने कहा कि यह फिल्म पूरी तरह से मनोरंजक है। हमने एक अच्छी फिल्म बनाई है दर्शक इसे जाकर सिनेमा घरों में देखें और फिल्म देखने के बाद और लोगों को इसके प्रति जागरूक करें तभी हमारा सिनेमा भी आगे बढ़ेगा। निर्देशक प्रेमांशु सिंह ने कहा कि हमने इस फिल्म को कड़ी मेहनत से बनाई है। हमने इस फिल्म की शूटिंग जम्मू कश्मीर, आजमगढ़, अयोध्या और मुंबई में शूटिंग की है। फिल्म के लोकेशन कहानी के अनुसार हैं, जो फिल्म की खूबसूरती को बढ़ाने वाली है। फिल्म के गीत संगीत भी लाजवाब हैं, जो दर्शकों के दिलों को छू लेगी।

'रंग दे बसंती' की स्टार कास्ट और क्रू मेंबर्स

फिल्म 'रंग दे बसंती' में खेसारी लाल यादव के साथ राज प्रेमी, मीर सरवर, अमित तिवारी, समर्थ चतुर्वेदी, प्रकाश जैश, ज्योति कलश, संजय महानंद, रीना रानी, श्रद्धा नवल, सुजान सिंह, सोनू पांडेय, रितु चौहान, रिंकू भारती, नेहा पाठक, खुशबू यादव, संजय वर्मा, अखिलेश कुमार अक्की, सूर्या द्विवेदी, निकिता भारद्वाज और चाहत प्रमुख भूमिका में हैं। फिल्म की कहानी मनोज कुशवाहा ने लिखी है। संगीतकार ओम झा है। गीतकार प्यारेलाल यादव अरविंद तिवारी राकेश निराला दो कृष्णा एन शर्मा और सत्य सावरकर हैं। पीआरओ शैलेश गिरी, रंजन सिन्हा,हिमान्शु झुनझुनवाला हैं।

और पढ़ें…

रिलीज को तैयार शाहरुख़ खान की 'Dunki' का ट्रेलर, सामने आई बड़ी अपडेट

शाहरुख़ खान की वह फिल्म, जिसकी वजह से हुए थे कई तलाक!

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

JAN 2026 में ‘सलवरवा लाल’ ही नहीं, पवन सिंह के इन 5 गानों की मची धूम
'कमर 28' में Akanksha Puri का जलवा,खेसारी को छोड़ नीलकमल के आईं नजदीक?