'टाइगर 3' की आंधी के बीच भोजपुरी फिल्म 'विवाह 3' का तहलका, बिहार में की जबरदस्त शुरुआत

Published : Nov 21, 2023, 05:38 PM IST
Vivah 3 Pradeep Pandey Chintu Movie

सार

ट्रेड पंडितों का मानना है कि छठ पूजा की छुट्टियों का फिल्म को बेहद फायदा मिल रहा है। वैसे भी फिल्म अच्छी बनी है। और यह फिल्म सेटेलाइट पर भी खूब चलने वाली है। प्रदीप पांडेय चिंटू और आम्रपाली दुबे ने फैंस से इस फिल्म को देखने और प्यार देने की अपील की।

एंटरटेनमेंट डेस्क. महापर्व छठ के शुभ अवसर पर रिलीज निर्माता निशांत उज्जवल की प्रदीप पांडेय चिंटू और आम्रपाली दुबे स्टारर फिल्म 'विवाह 3' को बिहार में शानदार ओपनिंग मिली है। ख़बरों के अनुसार, फिल्म "विवाह 3" बिहार के सभी सिनेमाघरों में हाउसफुल चल रही है। यह फिल्म भी पहले और दूसरे पार्ट की तरह बॉक्स ऑफिस पर अब तक शानदार कलेक्शन करती नज़र आई है। वहीं फिल्म देखकर सिनेमाघरों से बाहर आ रहे दर्शकों का कहना है कि फिल्म बेहद खूबसूरत बनी है और इसे हर वर्ग के लोगों को देखना चाहिए। इस फिल्म ने एक बार फिर से महिला दर्शकों को बड़ी संख्या में अपनी ओर आकर्षित किया है। ये कहना है फिल्म के निर्माता निशांत उज्जवल का।

24 नवम्बर को पूरे भारत में रिलीज होगी 'विवाह 3'

निशांत ने बताया कि फिल्म "विवाह 3" को 24 नवम्बर को सम्पूर्ण भारत में रिलीज होना है, लेकिन उससे पहले यह फिल्म बिहार में जिस तरह का रिस्पॉन्स हासिल कर रही है, उससे हम सभी को उम्मीद है कि यह साल की सबसे बड़ी फिल्म बनकर उभरेगी। निशांत ने कहा कि हमने फिल्म को बड़ी शिद्दत से बनाया है और अब दर्शकों का जो प्यार मिल रहा है, उसके लिए आभार। मैं सभी से अपील करूंगा कि जिन लोगों ने अभी तक फिल्म नहीं देखी है, वे जरुर अपने पूरे परिवार के साथ जाकर फिल्म देखें।

रजनीश मिश्रा के निर्देशन में बनी फिल्म 'विवाह 3'

यशी फिल्म्स अभय सिन्हा और रेणु विजय फिल्म्स एंटरटेनमेंट प्रस्तुत फिल्म "विवाह 3" के निर्माता निशांत उज्जवल हैं और निर्देशक रजनीश मिश्रा हैं। फिल्म "विवाह 3" में प्रदीप पांडेय चिंटू और आम्रपाली दुबे के साथ संयुक्ता राय, अवधेश मिश्रा, संजय पांडेय, रोहित सिंह मटरू, सुजान सिंह, अनिता रावत, मनोज द्विवेदी, रजनीश झा, निशा सिंह, अविनाश तिवारी, स्पेशल गाना यामिनी सिंह, अजय कुमार निरहुआ और बबलू खान प्रमुख भूमिकाओं में हैं। सह निर्माता डॉ संदीप व सुशांत उज्जवल हैं। छायांकन महेन्द्र शेरला और गीतकार रजनीश मिश्रा, प्रफुल तिवारी और अभिजीत मिश्रा हैं। एक्शन एस मल्हेश और कोरियोग्राफर मोना शेख, मनोज गुप्ता व लक्की विश्वकर्मा हैं। पीआरओ रंजन सिन्हा हैं।

और पढ़ें…

3 खान और अक्षय कुमार ने ठुकराई यह फिल्म, बड़ा बजट फिर भी नहीं चली

200 करोड़ की 'सिंघम अगेन' में स्टार्स की भरमार, अजय देवगन के फर्स्ट लुक ने बढ़ाया रोमांच

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

मोनालिसा की Valentine's Day की तैयारी शुरु! फैंस से बोली- Red Alert
JAN 2026 में ‘सलवरवा लाल’ ही नहीं, पवन सिंह के इन 5 गानों की मची धूम