
एंटरटेनमेंट डेस्क. भोजपुरी सिनेमा की सबसे बड़ी रोमांटिक फिल्म 'दिल मिल गए' का फर्स्ट लुक आउट हो गया है। इस फिल्म में चार दोस्तों की कहानी है। जिसे बेहद खूबसूरती से फिल्माया गया है। फिल्म का ऑफिशल ट्रेलर यशी फिल्म पर रिलीज किया जाएगा। फिल्म के निर्देशक राजीव रंजन दास है जबकि निर्माता जय यादव, महेश उपाध्याय, प्रमोद मिश्रा और कविता जायसवाल है। इस फिल्म की कहानी लीक से हटकर है। इसके गाने एक से बढ़कर एक रोमांस से भरपूर है। फिल्म के कई सीन्स दर्शकों को प्यार भरा एहसास करवाने वाले हैं।
दर्शकों का ध्यान खींचेगी 'दिल मिल गए'
जय यादव फिल्म और एस आर वी प्रोडक्शन हाउस प्रस्तुत को लेकर फिल्म दिल मिल गए के निर्देशक राजीव रंजन दास ने कहा कि हमने यह फिल्म बेहद ही खूबसूरती से बड़े कैमरे पर उतरने की कोशिश की है। उनका स्क्रीन प्ले और कथानक बेहद कमाल का है। मुझे उम्मीद है ऐसी दर्शकों को यह बेहद पसंद आने वाली है। फिल्म में सभी कलाकारों ने बेहद खूबसूरती के साथ काम किया है। उन्होंने कहा कि फिल्म में भले कोई बड़ा नाम नहीं है, लेकिन इसकी मेकिंग हमने इस तरह से की है कि यह दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच लेगी।
17 नवम्बर को होगा 'दिल मिल गए' का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर
राजीव रंजन दास ने बताया कि फिल्म का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर होगा 17 नवंबर (शुक्रवार) को शाम 6 बजे जी बायोस्कोप पर होगा। उन्होंने बताया कि फिल्म में जय यादव, निहारिका पवार, रितिका शर्मा, शरद वर्मा, देव सिंह, प्रकाश जैस, अयाज खान, श्रद्धा नवल,हीरा लाल यादव, बबलू खान, मयंक कौशल, धर्मेंद्र श्रीवास्तव,राजेश गुप्ता मुख्य भूमिका में हैं। बाल कलाकार राज मिश्रा, रौनक मिश्रा, अदिति यादव(टिमटिम) आयुषी सिंह (अप्सरा) हैं। फिल्म के पीआरओ रंजन सिन्हा हैं। कार्यकारी निर्माता महेश उपाध्याय व आशीष दुबे हैं। संगीत विष्णु मिश्रा, करन वाही है। गीतकार शेखर मधुर, राजू राजा आयांकन संतोष पाल व डी. के. शर्मा हैं। नृत्य सुदाम मिंज व प्रदीप शार्दुल है।
और पढ़ें…
'छोटी बहू' रुबीना दिलैक ने दिवाली पर किया ऐसा ट्वीट कि भड़क गए लोग, फिर बोलीं- रामायण में...
शाहरुख़ खान के एक्शन से फिर हिलेगा बॉक्स ऑफिस, नई फिल्म की हो गई तैयारी
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।