Chhath Song 2023 : खेसारी लाल यादव को मनाने में जुटी सपना चौहान, देवर से बोली चल 'चला गंगा किनारे

Published : Nov 14, 2023, 10:46 PM IST
Khesari Lal Yadav

सार

चला गंगा किनारे  ( chala ganga kinaare ) में देवर  खेसारी लाल यादव  और भाभी सपना चौहान  की बीच की मान- मनौव्वल  दिखाई गई है। गाने में छठ की महिमा भी देखने को मिलती हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क,  Khesari Lal Yadav Bhojpuri chhath Song : छठ पर्व अब नजदीक है। बिहार - यूपी में हिंदू बड़ी बेसब्री से इस त्यौहार का इंतज़ार करते हैं । वहीं इस मौके के लिए भोजपुरी सिंगर और एक्टर भी खूब तैयारी करते हैं। हाल ही में खेसारी लाल यादव ने इस साल ( 2023) का पहला छठ तगी 'चला गंगा किनारे' को रिलीज कर दिया है ।

छठ के लिए भाभी ने लगाई गुहार

चला गंगा किनारे में देवर और भाभी की बीच की नोंकझोंक दिखाई गई है। गाने में छठ की महिमा भी देखने को मिलती हैं।

बिहार-यूपी ने निकलकर छठ अब देश-विदेश के कोने- कोने तक फैल गया है। इसमें व्रती महिलाएं और पति सूर्य भगवान की आराधना करते हैं। सूर्य को अर्ध्य देकर व्रत संपन्न होता है। इस दौरान भजनों की बयार बहती रहती है।

देवर को मनाती दिख रहीं भाभी

'चला गंगा किनारे' वीडियो सॉन्ग में खेसारी लाल यादव और सपना चौहान नज़र आ रहे हैं। दोनों देवर - भाभी के किरदार में दिख रहे हैं। सपना खेसारी से सुबह सबरे गंगा किनारे चलने के लिए नींद से उठा रही हैं। वहीं एक्टर फिलहाल उठने के मूड में नहीं दिख रहे हैं। इस बीच दोनों के बीच मान मनौव्वल का दौर चलता रहता है।

वायरल हुआ खेसारी लाल यादव और सपना चौहान का सॉन्ग

खेसारी लाल यादव और सपना चौहान पहले भी कई वीडियो में काम कर चुके हैं, दोनों के बीच ज़बरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिलती है। भोजपुरी सॉन्ग चला गंगा किनारे' रिलीज होते ही वायरल हो गया है। इसे अब तक  2.7 M views  व्यूज मिल चुके हैं ।

 

 छठ के पहले  पवन सिंह का भी पुराना सॉन्ग उगी सूरजदेव जमकर वायरल हो रहा । इसमें भोजपुरी सुपरस्टार पूरे भक्तिभाव दिखाते हुए छठ पूजन में शामिल हुए हैं। 

DRJ Records के यूट्यूब चैनल पर 26 अक्टूबर 2022 को रिलीज़ हुए सॉन्ग को खबर लिखे जाने तक इस गाने को  18,756,592 व्यूज मिल चुके हैं।  

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

धर्मेंद्र ने भोजपुरी फिल्मों में भी मचाया तहलका, इन 4 मूवीज में दिखे, चारों हिट
New Bhojpuri Song: 'सटावा जनी राइफल...' में अंशुमान सिंह राजपूत-सपना चौहान की जबरदस्त केमिस्ट्री