छठ महापर्व को खास बनाएगी फिल्म 'विवाह 3', मेकर्स ने कर दिया रिलीज डेट का ऐलान

 

यशी फिल्म्स अभय सिन्हा और रेणु विजय फिल्म्स एंटरटेनमेंट प्रस्तुत फिल्म 'विवाह 3' के ट्रेलर ने दर्शकों के बीच पहले से ही उत्सुकता बढ़ा रखी है। इस फिल्म के निर्माता निशांत उज्जवल हैं और निर्देशक रजनीश मिश्रा हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. युवा सुपरस्टार प्रदीप पांडेय चिंटू और भोजपुरी क्वीन आम्रपाली दुबे की बहुचर्चित फ़िल्म 'विवाह 3' आगामी 20 नवम्बर को पूरे बिहार में प्रदर्शित होगी। वहीं, 24 नवम्बर को यह फिल्म सम्पूर्ण भारत में रिलीज होगी। विवाह सीरीज भोजपुरी की सफलतम सीरीज है। इस फिल्म का पार्ट 1 और पार्ट 2 सुपर-डुपर हिट रहा है, जिसके बाद अब सभी की नज़र इसके तीसरे संस्करण पर है।

'विवाह 3' के निर्माता-निर्देशक ला चुके शानदार फ़िल्में

Latest Videos

फिल्म निर्माता निशांत उज्जवल और निर्देशक संगीतकार रजनीश मिश्रा की जोड़ी पहली बार 'मेंहदी लगा के रखना 3' में आई। इसके बाद जियो के बैनर से बनी फिल्म 'माई द प्राइड आई' , जिसमें दिनेश लाल याद निरहुआ और आम्रपाली दुबे मुख्य भूमिका में थे।लोगों ने फिल्म को खूब सराहा। 100 मिलियन से भी अधिक लोगों ने फिल्म को देखा। इस फिल्म ने क्लास की दूरी मिटा दी और बड़े से लेकर छोटे वर्ग के सभी लोगों ने फिल्म को देखा। दर्शकों ने कहा कि ऐसी कंटेंट फिल्में आने से भोजपुरी का भविष्य उज्जवल होगा।

अब इन दोनों की जोड़ी की नई फिल्म 'विवाह 3' छठ पूजा के अवसर पर रिलीज हो रही है। ये जानकारी देते हुए निशांत उज्जवल ने कहा, "विवाह 3 को लोग राजश्री स्टाइल वाली फिल्म बता रहे हैं। लोगों का मानना है कि इस फिल्म के जरिए बड़े पर्दे पर परिवार वापस आएगा।" उन्होंने कहा कि "हिंदी और साउथ की फिल्मों में सब एक्शन रोमांस सब कुछ मिलता है। नहीं मिलता तो परिवार और संस्कार। उस चीज को 'मेंहदी लगा के रखना 1', 'मेंहदी लगा कें रखना 3', 'डोली सजा के रखना', 'मैं सेहरा बांध के आऊंगा', 'डार्लिंग', 'माई','दुल्हन वही जो पिया मन भाए' जैसी फिल्मों के निर्देशक रजनीश मिश्रा लेकर आ रहे हैं। पहली बार रजनीश मिश्रा चिंटू पांडेय के साथ काम कर रहे हैं। फिल्म में चिंटू और आम्रपाली की रोमांटिक जोड़ी नजर आएगी।"

'विवाह 3' की स्टारकास्ट एयर क्रू मेंबर्स

गौरतलब है कि फिल्म 'विवाह 3' में प्रदीप पांडेय चिंटू और आम्रपाली दुबे के साथ संयुक्ता राय, अवधेश मिश्रा, संजय पांडेय, रोहित सिंह मटरू, सुजान सिंह, अनिता रावत, मनोज द्विवेदी, रजनीश झा, निशा सिंह, अविनाश तिवारी, स्पेशल गाना यामिनी सिंह, अजय कुमार निरहुआ और बबलू खान प्रमुख भूमिकाओं में हैं। सह निर्माता डॉ संदीप व सुशांत उज्जवल हैं। छायांकन महेन्द्र शेरला और गीतकार रजनीश मिश्रा, प्रफुल तिवारी और अभिजीत मिश्रा हैं। एक्शन एस मल्हेश और कोरियोग्राफर मोना शेख, मनोज गुप्ता व लक्की विश्वकर्मा हैं। पीआरओ रंजन सिन्हा हैं।

और पढ़ें…

मां बनने के 3 दिन बाद 'क्योंकि सास भी...' के सेट पर लौट गई थीं स्मृति ईरानी, जानिए क्या थी मजबूरी

बॉलीवुड की वह महाडिजास्टर फिल्म, जिसने ख़त्म किया 3 एक्ट्रेसेस का करियर

 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी