- Home
- Entertianment
- TV
- मां बनने के 3 दिन बाद 'क्योंकि सास भी...' के सेट पर लौट गई थीं स्मृति ईरानी, जानिए क्या थी मजबूरी
मां बनने के 3 दिन बाद 'क्योंकि सास भी...' के सेट पर लौट गई थीं स्मृति ईरानी, जानिए क्या थी मजबूरी
- FB
- TW
- Linkdin
ऑल अबाउट ईव इंडिया से बातचीत में स्मृति ईरानी से पूछा गया कि क्या वजह थी कि वे शादी के अगले दिन और बेबी को जन्म के तीन बाद सेट पर लौट गई थीं? जवाब में स्मृति ने कहा कि उन्होंने अपनी लाइफ में गरीबी देखी है। यही वजह थी कि वे एक दिन के लिए भी अपनी दिहाड़ी छोड़ने के बारे में नहीं सोच सकती थीं।
बकौल स्मृति ईरानी, “क्योंकि मैं गरीब थी। जब आप गरीब होते हैं तो आप काम का हर मौका भुनाते हैं और एक गरीब इंसान कभी भी ऐसा कोई मौका हाथ से नहीं दे सकता, जो उसे पैसा कमाने में मदद कर सके।”
स्मृति ईरानी ने इस बातचीत में यह भी बताया कि उनका जन्म एक गौशाला के किराए के कमरे में हुआ था। उनके मुताबिक़, 5वीं तक की पढ़ाई उन्होंने एक अस्थाई स्कूल से की थी।
स्मृति ईरानी कहती हैं, "अगर आप मेरे जैसी किसी इंसान को अपनी दिहाड़ी छोड़ने के लिए कहेंगे तो उसे हार्ट अटैक आ जाएगा। गरीबी दबाव बनाती है और मैंने अपने ऊपर वह दबाव हावी नहीं होने देती थी।"
स्मृति ईरानी ने इससे पहले नीलेश मिश्रा को दिए इंटरव्यू में बताया था कि 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की शूटिंग के दौरान पहले साल उन्हें 1800 रुपए प्रतिदिन मिलते थे और उनके पास कार नहीं थी।
स्मृति ने आगे कहा था, "जब मैंने जुबिन से शादी की तो मेरे पास सिर्फ 30 हजार रुपए थे। मुझे याद है मेरा मेकअप मैन कहता था कि गाड़ी तो ले लो, मुझे शर्म आती है कि मैं गाड़ी से आता हूं।"
इसी बातचीत में स्मृति ने बताया था कि उन्हें मिसकैरेज होने के कुछ घंटे बाद ही अगली शिफ्ट के लिए बुला लिया गया था। उनके मुताबिक़, उन्होंने एकता कपूर (क्योंकि सास भी कभी बहू थी की प्रोड्यूसर) को यह साबित करने के लिए मेडिकल पेपर दिखाए थे कि वे किस ट्रामा से गुजर रही थीं। क्योंकि उनके बारे में गॉसिप की जा रही थी कि वे मिसकैरेज का बहाना बना रही थीं।
और पढ़ें…
बॉलीवुड की वह महाडिजास्टर फिल्म, जिसने ख़त्म किया 3 एक्ट्रेसेस का करियर
एक फिल्म वह भी महाडिजास्टर, लेकिन इस एक्टर की रईसी देख घूम जाएगा माथा