त्रिधा चौधरी ने मोनोकिनी में दिखाई हॉट एंड बोल्ड अदाएं, फैंस ने कहा- ऐसी तस्वीरें शेयर करके क्या मिलता है

एंटरटेनमेंट डेस्क । भोजपुरी एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhury) अपने हॉट लुक के लिए जानी जाती हैं। वे अक्सर बोल्ड पिक्स से इंस्टाग्राम को गुलज़ार रखती हैं। हाल ही में उन्होंने ब्लैक मोनोकिनी में सेंसुअस दिखाई हैं । 

 

Rupesh Sahu | Published : Apr 21, 2023 8:19 AM IST / Updated: Apr 21 2023, 03:19 PM IST
18
त्रिधा चौधरी ने मोनोकिनी में दिखाया हॉट लुक

त्रिधा एक ब्लैक मोनोकिनी में अपना हॉट लुक दिखा रही हैं, एक्ट्रेस ने अपने बाल खुले रखे और स्टाइलिश ब्लैक शेड्स के साथ पोज दिए हैं।

28
सनबाॉथ करते शेयर की पिक्स

त्रिधा ने नो-मेकअप लुक का ऑप्शन चुना है, उन्होने लाइट पिंक लिपस्टिक लगाई। उन्होंने कैप्शन में लिखा, "Bathing in golden hour ।

38
त्रिधा से फैंस ने किए सवाल

त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhury) के मोनोकिनी पिक पर फैंस ने रेड हार्ट और फायर इमोजी शेयर किए हैं। एक यूजर्स ने कहा- ऐसे पिक शेयर करके क्या मिलता है।

48
पवन सिंह के साथ दिया हिट नंबर

त्रिधा चौधरी ने हाल ही में भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह के साथ एक भोजपुरी सांग में परफॉर्म किया था।

58
‘बबुनी तेरे रंग में’ की एक्टिंग

त्रिधा चौधरी ने पवन सिंह (Pawan Singh) का गाना ‘बबुनी तेरे रंग में’ (Babuni Tere Rang Mein) में अपने ज़ोरदार डांस मूव्स से दर्शकों दीवाना बना दिया था।

68
सलीम-सुलेमान ने तैयार किया था 'बबुनी तेरे रंग में' का संगीत

त्रिधा चौधरी और पवन सिंह के सांग 'बबुनी तेरे रंग में' गाने को शरवी यादव और खुद पवन सिंह ने गाया था । इस सांग को डॉ. सागर ने लिखा है, इसका म्यूजिक फेमस संगीतकार सलीम-सुलेमान ने तैयार किया था ।

78
आश्रम में बबीता के किरदार ने दिलाई पहचान

एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी ने वेब सीरीज आश्रम में बबीता का किरदार निभाया था। बॉबी देयोल के लीड रोल वाली इस वेब सीरीज़ को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था ।

88
बंगाली फिल्म से एंटरनेटमेंट इंडस्ट्री में की एंट्री

त्रिधा चौधरी ने साल 2013 में बंगाली फिल्म ‘Mishawr Rawhoshyo’ से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एंट्री की थी।  )

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos