Pawan Singh अपनी बायोपिक में होंगे लीड हीरो, इस दिन रिलीज हो रही Power Star

Published : Jun 08, 2025, 06:29 PM IST

भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की बायोपिक 'पावर स्टार' का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है! ये फिल्म 13 जून 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। एक्टर ने अपने सोशल मीडया पर फैंस से खास अपील की है। 

PREV
15

भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपर स्टार पवन सिंह की फिल्मों का दर्शक बड़ी ही बेसब्री से इंतजार करते हैं। उनके गाने तो दनादन रिलीज होते हैं, लेकिन फिल्में बनने में तो टाइम लगता है। यहां जिस मूवी के बारे में आपको बता रहे हैं। वो उनकी बायोपिक है। 

25

इस रियल लाइफ से इंस्पायर फिल्म का दर्शक बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसका नाम भी उनपर लगे टैग से ही लिया गया है। दरअसल इस फिल्म का नाम है पावर स्टार....

35

भोजपुरी सिनेमा में पवन सिंह को पावर स्टार कहा जाता है। अब जब उनकी बायोपिक बन रही है तो इसका टाइटल भी इसी नाम पर ‘पावर स्टार’ रखा गया है। इसका ट्रेलर रिलीज हो गया है। इसमें पवन सिंह एक बार फिर दमदार किरदार में दिखाई दे रहे हैं। अब तो दर्शकों को इस मूवी का इंतजार करना मुश्किल हो रहा है।

45

फिल्म पावर स्टार की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है। ये मूवी 13 जून को थिएटर्स में प्रदर्शन के लिए तैयार है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी शेयर करते हुए अपने फैंस से अपील की है कि वे सिनेमाघरों में जाकर इस शानदार मूवी को देखें।

55

पवन सिंहं ने लिखा- ‘पावर स्टार पवन सिंह की सबसे बड़ी मूवी 13 जून 2025 से आपके गांव-शहर के नजदीकी थिएटर में... उन्होंने कैप्शन में शेयर किया है कि इसे मैड्स मूवीज बैनर तले ननिर्मित किया गया है । मधु शर्मा और समीर आफताब ने इसे प्रोड्यूस किया है। मूवी फिरोज खान ने डायरेक्ट किया है ।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories