तलाक की सुनवाई छोड़ पत्नी को कार खरीदने पहुंचे पवन सिंह, तोहफा मिलते ही ज्योति ने छुए उनके पैर

Published : Mar 23, 2024, 02:16 PM IST
Pawan Singh Wife Jyoti Singh

सार

पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह का झगड़ा बीते 3 साल से चर्चा में है। दोनों कोर्ट में तलाक की अर्जी भी लगा चुके हैं। हालांकि, ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने आपसी मतभेद भुला दिए हैं और वे एक बार फिर साथ आ गए हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और सिंगर पवन सिंह ने हाल ही में नई लग्जरी कार खरीदी। ब्रांड न्यू कार का घर में वेलकम करते हुए पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। खास बात यह है कि इनमें से कुछ वीडियो खुद ज्योति सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से शेयर किए हैं, जिनका कुछ समय पहले तक पवन सिंह से झगड़ा चल रहा था। ज्योति ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे कार शोरूम से बाहर निकलती दिख रही हैं। इसके कैप्शन में उन्होंने नज़र बट्टू और रेड हार्ट की इमोजी शेयर की हैं।

 

 

ज्योति सिंह ने एक अन्य वीडियो शेयर किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने नज़र बट्टू, रेड हार्ट और हाथ जोड़ने वाली इमोजी संग लिखा है, "नज़र ना लगे।" इस वीडियो में पवन सिंह को कार से पर्दा उठाते नज़र आ रहे हैं। इसके आगे ज्योति सिंह उनके पैर छूती हैं और वे उन्हें सीने से लगा लेते हैं। इसके बाद ज्योति सिंह दूसरी ओर जाकर एक अन्य शख्स के पैर छूती हैं और वापस पवन सिंह के बगल में आ जाती हैं। वीडियो के बैकग्राउंड में पवन सिंह पॉपुलर गाना 'नज़र ना लागे हो' बज रहा है।

 

 

क्या पवन सिंह ने ज्योति सिंह को गिफ्ट की कार?

ज्योति सिंह के सोशल मीडिया हैंडल से उनके वीडियो देख लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं। कई लोग तो यह अनुमान लगा रहे हैं कि पवन सिंह ने यह कार ज्योति को तोहफे में दी है। वीडियो देखकर एक इंटरव्यू यूजर ने लिखा है, "बधाई हो भाभी।" एक यूजर ने लिखा है, "माय स्वीट सिस्टर तुम दोनों की जोड़ी हमेशा सलामत रहे। बुरे लोगों से भगवान बचा के रखे।" एक यूजर का कमेंट है, "ये दृश्य देखकर सच में दिल गदगद हो गया। भगवान करे आप दोनों की जोड़ी सलामत रहे।" कई इंटरनेट यूजर्स ने ज्योति सिंह को पवन सिंह को फॉलो करने की सलाह दी है।

तलाक की सुनवाई के लिए कोर्ट नहीं पहुंच रहे पवन सिंह-ज्योति सिंह

पवन सिंह और ज्योति सिंहके झगडे की खबर लंबे समय से मीडिया में है। दोनों ने कोर्ट में तलाक की अर्जी लगा रखी है। लेकिन वे सुनवाई के लिए कोर्ट में हाजिर नहीं हो रहे हैं। 13 मार्च को इस मामले में सुनवाई थी। लेकिन दोनों गायब रहे। फिर वे 22 मार्च की सुनवाई में भी नहीं पहुंचे। अब कोर्ट ने अगली तारीख 18 परेल की दी है। देखना यह है कि तीन साल से चल रहा कपल का झगड़ा शांत होता है य आ वे अलग-अलग होने के अपने फैसले पर कायम रहते हैं।

और पढ़ें…

जानिए कब रिलीज होगा 350 करोड़ में बनी 'बड़े मियां छोटे मियां' का ट्रेलर

11 साल नहीं मिला काम, आर्थिक संकट में पहुंचे तो बेचना पड़ा घर का सामान

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

JAN 2026 में ‘सलवरवा लाल’ ही नहीं, पवन सिंह के इन 5 गानों की मची धूम
'कमर 28' में Akanksha Puri का जलवा,खेसारी को छोड़ नीलकमल के आईं नजदीक?