पवन सिंह के हिट गाने 'लॉलीपॉप लागेलू' के सीक्वल की चर्चाओं के बीच, पवन सिंह ने बताया कि अगर बना भी तो ये एकदम नया गाना होगा, पुराने के नेचुरल अंदाज को नहीं बदलेंगे।
भोजपुरी इंडस्ट्री में पवन सिंह की तूती बोल रही है। मौजूदा दौर में पावर स्टार के गानों को लेकर दर्शक दीवानी है। सुपरस्टार का सबसे फेमस गाना 'लॉलीपॉप लागेलू' है, इसी सॉन्ग ने उन्हें स्टार बनाया, ये इतना बड़ा हिट हुआ कि फिर उन्होंने पलटकर नहीं देखा।
28
बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड में बड़ी संख्या में भोजपुरी गानों को बहुत पसंद करने वाली पब्लिक है। यही वजह है पवन सिंह अक्सर इन स्टेट में लाइव परफॉरमेंस के लिए पहुंचाते हैं।
38
पवन सिंह से हर स्टेज परफॉरमेंस के दौरान 'लॉलीपॉप लागेलू' सुनाने की डिमांड की जाती है। ये वही गाना है जिसने पवन सिंह को पूरे भारत पॉप्युलर स्टार बना दिया था।
लॉलीपॉप लागेलू 2 की चर्चाएं जारी रही है। पवन सिंह ने इस गाने को लेकर अपनी प्लानिंग और मंशा जाहिर की है।
58
हाल ही में शुभांकर मिश्रा के एक पॉडकास्ट में पवन सिंह से सवाल पूछा गया कि जैसे फिल्म ‘स्त्री 2’ आई, तो क्या माना जाए, ‘लॉलीपॉप लागेलू 2’ को लाने की तैयारी है क्या।
68
पवन सिंह ने इस पर बड़ी ही साफगोई से कहा, “भोजपुरी में एक ही लॉलीपॉप लागेलू है। हम उसके नेचुरल अंदाज को बदलना नहीं चाहते हैं।
78
पवन सिंह ने लॉलीवॉप लागेलू के रिमेक से इंकार नहीं किया है। उन्होने कहा कि यदि इस बनाने की नौबत आई तो वो एकदम फ्रेश सॉन्ग होगा।
88
10 साल पहले Wave Music के यू ट्यूब चैनल पर रिलीज लॉलीपॉप लागेलू को अब तक 247M views मिल चुके हैं। इस गाने का यहीं आनंद लीजिए-