Sooryavansham Trailer: चुनाव हारने के बाद पवन सिंह की पहली फिल्म, ताबड़तोड़ एक्शन करते दिखे पावर स्टार

लोकसभा चुनाव 2024 में बिहार के काराकाट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव हारने के बाद पवन सिंह की यह पहली फिल्म है, जो सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। ‘सूर्यवंशम’ का ट्रेलर पवन सिंह के ताबड़तोड़ एक्शन से भरा हुआ है। 

 

एंटरटेनमेंट डेस्क. यशी फिल्म्स (अभय सिन्हा) और रेणु विजय फिल्म्स एंटरटेनमेंट प्रस्तुत पावर स्टार पवन सिंह की फिल्म 'सूर्यवंशम' का भव्य ट्रेलर 3 जुलाई को आउट कर दिया गया है। फिल्म का ट्रेलर सुर म्यूजिक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है। यह फिल्म जल्द ही रिलीज होगी। इसकी जानकारी फिल्म के निर्माता निशांत उज्जवल ने दी। उन्होंने बताया कि फिल्म पवन सिंह के ख्याति के हिसाब से एक्शन पैक्ड है, जो दर्शकों को खूब पसंद आने वाली है। उनकी इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही वायरल हो रहा है। उन्होंने बताया कि पवन सिंह और मशहूर निर्देशक रजनीश मिश्रा इस फिल्म के जरिये धमाल मचाने आ रहे हैं।

पवन सिंह के धांसू एक्शन से भरा 'सूर्यवंशम' का ट्रेलर

Latest Videos

पावर स्टार पवन सिंह की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'सूर्यवंशम' के ट्रेलर ने दर्शकों के बीच भारी उत्साह पैदा कर दिया है। फिल्म का ट्रेलर 4 मिनट 16 सेकंड का है। ट्रेलर की शुरुआत पवन सिंह के धांसू एक्शन से होती है, जिसमें उनका तेज देखते बनता है। इस फिल्म में पवन सिंह के साथ आस्था सिंह नज़र आ रही हैं। दोनों की केमिस्ट्री काफी अपीलिंग है। इस फिल्म में पवन सिंह गांव के किसान की भूमिका में नज़र आ रहे हैं, जो ट्रेक्टर भी खुद चलाते हैं और जुल्म करने वाले विलेन को मस्त तोड़ते भी नज़र आ रहे हैं।

'सूर्यवंशम' में दमदार एक्शन, दिलचस्प कहानी

ट्रेलर में पवन सिंह का दमदार एक्शन, दिलचस्प कहानी और शानदार डायलॉग्स देखने को मिलते हैं। फिल्म में आस्था सिंह और पवन सिंह के रोमांस के बीच आत्मीय पहलू भी देखने को मिलने वाला है। कुल मिलाकर देखा जाए तो एक ब्रेक के बाद पावर स्टार पवन सिंह का पावर अब बॉक्स ऑफिस पर भी देखने को मिलने वाला है। जिसकी एक झलक फिल्म के ट्रेलर में मिल रही है। ट्रेलर में दिखाए गए एक्शन सीक्वेंस और इमोशनल सीन दर्शकों के अंदर फिल्म के प्रति और अधिक उत्सुकता पैदा कर रहे हैं।

पवन सिंह की ‘सूर्यवंशम’ की स्टारकास्ट और क्रू मेंबर्स

बता दें कि फिल्म 'सूर्यवंशम' के निर्माता निशांत उज्जवल और लेखक एवं निर्देशक रजनीश मिश्रा हैं। फिल्म में पावर स्टार पवन सिंह और आस्था सिंह के साथ शालू सिंह, चांदनी सिंह, गोपाल जी, माया यादव, अनूप अरोरा, राम सुजान सिंह, जोया खान, धामा वर्मा मुख्य भूमिका में हैं। सह निर्माता डॉ। संदीप उज्जवल, और सुशांत उज्जवल है। डीओपी देवेन्द्र तिवारी और एडिटर कोमल वर्मा हैं। संगीत रजनीश मिश्रा, एसबीआर और गीत प्यारेलाल यादव, रजनीश मिश्रा, विजय चौहान, रौशन सिंह विश्वास, प्रफुल्ल तिवारी हैं। फाइट दिलीप यादव और कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी, रिकी गुप्ता और रवि पंडित हैं। पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं। कला नजीर शेख है। कार्यकारी निर्माता हसन शेख, रमेश चौरसिया हैं। मार्केटिंग हेड विजय यादव हैं।

और पढ़ें….

शाहरुख़ खान की ये 3 फ़िल्में देख रो पड़ती है Isha Ambani, खुद किया खुलासा

देश की सबसे महंगी फिल्म के विलेन का खुलासा! इनसे भिड़ेंगे महेश बाबू?

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts