MMS कांड वाली शिल्पी राज के साथ राकेश मिश्रा ने मचाई धूम ,'कमरिया के फिता कटी' हुआ वायरल

Published : Jan 30, 2023, 06:44 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क, Rakesh Mishra  with Shilpi Raj ।  भोजपुरी सिंगर और एक्टर राकेश मिश्रा दर्शकों और श्रोताओं के पसंदीदा स्टार हैं। उनकी आवाज का जादू फैंस पर देखा जाता है। राकेश  मिश्रा का   गाना 'कमरिया के फिता कटी' ने रिलीज के साथ धूम मचा दी है।

PREV
15
राकेश मिश्रा का नया गाना हुआ रिलीज़


राकेश मिश्रा का नया गाना 'कमरिया के फिता कटी' दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है। इसने रिलीज के साथ धूम मचा दी है। इस गाने को अब तक लाखों लोगों ने देखा है।
 

25
एसआरके म्यूजिक पर हुआ रिलीज

'कमरिया के फिता कटी' मिलियन व्यूज के आंकड़े से महज कुछ ही दूर है। राकेश मिश्रा का गाना भोजपुरी के पॉप्युलर यूट्यूब चैनल एसआरके म्यूजिक से रिलीज हुआ है।

35
राकेश मिश्रा और शिल्पी राज की आवाज़ें

ये गाना बेहद एंटरटेनिंग है, इसमें राकेश मिश्रा  और शिल्पी राज ने अपनी आवाजें दी हैं। दोनों ही भोजपुरी की म्यूजिक सेंसेशन बन गए हैं ।

45
नई एक्ट्रेस मैरी ने दिखाया हुस्न का जलवा

गाना 'कमरिया के फिता कटी' गाने में भोजपुरी की न्यू कमर मैरी अपना अपने डांस मूव्स से फैंस को रिझाती नजर आ रही हैं। वीडियो सांग में राकेश मिश्रा ने मैरी के साथ ज़बरदस्त केमिस्ट्री दिखाई है। 
 

Recommended Stories