दूध से नहाते थे रवि किशन, फूलों की सेज पर सोते थे, खुद बताई उन दिनों की सच्चाई

Published : Apr 04, 2023, 10:27 AM ISTUpdated : Apr 04, 2023, 10:59 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क । भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और सांसद रवि किशन  का यूपी-बिहार में बड़ा जलवा है। एक दौर ऐसा भी था जब प्रोड्यूसर उन्हें अपनी फिल्म के लिए बड़े- बड़े ऑफर देते थे। उस दौरान रवि किशन भी राजसी ठाठ के आदी हो गए थे। वे दूध से नहाते थे ।  

PREV
19

रवि किशन ने हाल ही में एक इंटरव्यु अपनी रईसी और अजीबोगरीब आदतों के बारे में जानकारी दी है।

29

रवि किशन ने बताया कि अनुराग कश्यप की फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर से वे क्यों बाहर कर दिए गए थे। दरअसल उनकी डिमांड सुनकर प्रोड्यूसर- डायेरक्टर चौंक गए थे। इसके बाद तो उन्होंने रवि किशन से तौबा ही कर ली ।

39

इससे पहले अनुराग कश्यप ने एक इंटरव्यू में बताया था कि गैंग्स ऑफ वासेपुर में जब रवि किशन को साइन करने के लिए कॉन्टेक्ट किया तो उन्होंने हर दिन नहाने के लिए 25 लीटर दूध और फूलों बाला बिस्तर मांगा था। इस तरह की डिमांड पूरी ना करने की वजह से प्रोड्यूसर, डायरेक्टर ने उनसे हाथ जोड़ लिए थे।

49

रवि किशन बताया कि उनकी एक साल में 17- 17 फिल्में रिलीज़ हो रहीं थी। उनके पैर ज़मीन पर नहीं पड़ते थे। पैसा भी आ रहा था। ऐसे में उन्हें किसी ने सलाह दी कि रूप रंग को बनाए रखने के लिए केयर जरुरी है।

59

कुछ लोगों ने सलाह दी कि अल पचीनो और रॉबर्ट डे निरो दूध से नहाते थे, तो मैंने भी दूध से नहाना शुरु कर दिया । जब तक बिस्तर गुलाब की पंखुड़ियां ना मैं सोता नहीं  था । 

69

रवि किशन ने बताया कि वे ऐसा माहौल बनाने के लिए करते थे। वे सोचते थे ऐसा करने से लोग इस पर चर्चा करेंगे ।

79

 रवि किशन ने अपने फैमिली रिलेशन पर कहा कि मैं अपनी पत्नी प्रीति शुक्ला का बहुत सम्मान करता हूं। उनके पैर भी छूता हूं।
 

89

 रवि किशन ने प्रियंका गांधी के आमंत्रण पर कांग्रेस ज्वाइन की थी। हालांकि  कांग्रेस सीट से चुनाव हारने के बाद वे  बीजेपी में शामिल हो गए।  साल 2019  में यूपी के गोरखपुर से बीजेपी की तरफ से सांसद के रुप में चुनकर आए। 

99

रवि किशन मौजूदा आईपीएल में कॉमेन्टेटर की भूमिका निभा रहे हैं। वे  क्रिकेट प्रेमियों के लिए भोजपुरी में कॉमेन्ट्री कर रहे  है। 

Read more Photos on

Recommended Stories