Republic Day 2023 : भोजपुरी एक्टर रवि किशन की बेटी इशिता शुक्ला कर्तव्य पथ पर करेंगी परेड, सांसद पिता ने कही ये बात

Republic Day 2023 : एक्टर से पॉलिटिशियन बने रवि किशन की बेटी इशिता शुक्ला 26 जनवरी 2023 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष गणतंत्र दिवस परेड में पार्टीसिपेट करेंगी ।

एंटरटेनमेंट डेस्क Republic Day 2023 : भोजपुरी एक्टर और गोरखपुर लोकसभा सांसद रवि किशन ( Gorakhpur Lok Sabha MP Ravi Kishan) की बेटी, इशिता शुक्ला ( Ishita Shukla ) 26 जनवरी, 2023 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ( President Draupadi Murmu ) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने गणतंत्र दिवस परेड ( Prime Minister Narendra Modi ) में पार्टीसिपेट करेंगी। रवि किशन कहते हैं, ''74वें गणतंत्र दिवस परेड में अपनी बेटी को मार्च करते देखना मेरे लिए बेहद गर्व का क्षण है.''।

पीएम मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के समक्ष करेंगी परेड

Latest Videos

भारत 26 जनवरी 2023 को अपना 74वां गणतंत्र दिवस मनाएगा और इसकी तैयारियां जोरशोर से जारी है। ये परेड सुबह 10:00 बजे विजय चौक से शुरू होकर लाल किले तक आयोजित होगी । इस परेड में एनसीसीसी कैडेट, भारतीय थल सेना, नौसेना और वायुसेना बैंड के साथ मार्च पास्ट करेंगे। वहीं एक्टर से पॉलिटिशियन बने रवि किशन की बेटी इशिता शुक्ला 26 जनवरी 2023 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष गणतंत्र दिवस परेड में पार्टीसिपेट करेंगी ।

इशिता शुक्ला दिल्ली निदेशालय की 7 गर्ल्स बटालियन में एनसीसी कैडेट हैं और तीन साल से ट्रेनिंग ले रही हैं। वहीं बीजेपी के 53 वर्षीय सांसद ने इस पर रिएक्ट करते हुए कहा, "74वें गणतंत्र दिवस परेड में अपनी बेटी को मार्च करते देखना गर्व का क्षण है।"

 

 

3 सालों से कर रही तैयारी

रवि किशन ने अपनी बेटी के लिए ट्वीट किया, पिछले तीन वर्षों से, मेरी बहादुर बेटी इशिता शुक्ला ने हमारे देश की सेवा करने के लिए अथक परिश्रम किया है। वह दिल्ली निदेशालय की 7 गर्ल्स बटालियन कैडेट हैं, कड़ाके की ठंड में ट्रेनिंग ले रही हैं और कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड के लिए कोहरे से भी लड़ रही हैं।" किशन ने ट्वीट किया।

सुबह शुरु होगी परेड

गणतंत्र दिवस 2023 परेड कार्तव्य पथ पर तय समयानुसार सुबह 10:00 बजे शुरू होगी। पिछले साल राजपथ का नाम बदलकर 'कर्तव्य पथ' करने के बाद से यह पहला गणतंत्र दिवस समारोह होगा।

ये भी पढ़ें -

8 PHOTOS: पार्टी में पहुंचीं ऐश्वर्या राय-जया बच्चन का उड़ रहा मजाक, सास-बहू को ट्रोल करने के पीछे ये है वजह

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025 में जाने से पहले देख लें 10 प्रमुख चौराहों की अद्भुत तस्वीरें, बदला सा है नजारा
Mahakumbh 2025: 41 साल से मौन, रोज 10 चाय बाइक राइडिंग के शौकीन है बाबा #Shorts
पोर्न स्टार को दिए पैसे, क्या है Hush Money केस? डोनाल्ड ट्रंप को मिल सकती है सजा
कौन हैं महाकुंभ पहुंचे ये BSc बाबा: 41 साल से हैं मौन, बनाते हैं IAS और IPS
महाकुंभ 2025 में गोवा जैसा रोमांच, जानें कहां और कैसे मिलेगा इस एडवेंचर का मजा । Mahakumbh 2025