भोजपुरी कलाकारों के लिए 'सा रे गा मा' का कॉन्टेस्ट 'हम भोजपुरी सुपरस्टार' लॉन्च, जानिए कैसे ले सकते हैं भाग?

Published : Oct 03, 2023, 05:49 PM IST
What Is Hum Bhojpuri Superstar Contest,

सार

'सा रे गा मा इंडिया' के इस कॉन्टेस्ट में कोई भी, कहीं से भी और किसी भी उम्र के लोग हिस्सा ले सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ 45 सेकंड या उससे ज्यादा का अपना वीडियो वॉट्सएप करना होगा।

एंटरटेनमेंट डेस्क. यदि आप में गाने और डांस करने की प्रतिभा है तो ‘हम भोजपुरी सुपरस्टार’ आपके लिये एक परफ़ेक्ट मौका है । इस कॉन्टेस्ट में आपको 45 सेकेंड या उससे ज्यादा में अपना हुनर का प्रदर्शन करते हुए वीडियो बनाकर वाट्सएप नंबर 8657008866 पर भेजना है और हम भोजपुरी सुपरस्टार बनने का मौका पाना है। उक्त जानकारी सारेगामा इंडिया के एक्सक्यूटिव वॉइस प्रेसिडेंट कुमार अजित ने दिल्ली में सारेगामा द्वारा आयोजित ‘सारेगामा नाईट्स’ के इवेंट में दी।

गुमनामी में नहीं खोएगी भोजपुरी की प्रतिभा

कुमार अजित ने कहा कि अक्सर कहा जाता है कि भोजपुरी में प्रतिभा की कमी नहीं है, लेकिन बेहतर मंच नहीं मिलने की वजह से वे गुमनामी में खो जाते हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। जिनमें प्रतिभा है और जिनको लगता है कि उन्हें कोई मौका नहीं मिल रहा है, वे अब 2 अक्टूबर से 30 नवंबर तक 'हम भोजपुरी सुपरस्टार कॉन्टेस्ट' में भाग ले सकते हैं। सारेगामा के लेवल की गानों पर अपना वीडियो और गाने बनाकर भेजें, जिसे सारेगामा की एक्सपर्ट ज्यूरी रिव्यू करेगी और टॉप 5 प्रतिभागियों को सारेगामा से सुपरस्टार के रूप में लॉन्च करेगी। इसके लिए जरूरी नहीं है कि आप कहां से हैं और आपकी क्या उम्र है। अगर आपमें प्रतिभा है तो आप इसके लिए अपनी दावेदारी पेश कर सकते है।

30 नवम्बर तक सबमिट कर सकते हैं एंट्री

कुमार अजित ने बताया कि जब सब लोग अपने सिंगिंग और डांसिंग के वीडियो 30 नवम्बर तक सबमिट कर देंगे तो उसके बाद 1 दिसंबर से 31 दिसंबर तक उनकी स्क्रूटनी की जाएगी और सबसे पहले टॉप 100 का सलेक्शन होगा। जिसे सारेगामा हम भोजपुरी द्वारा प्रशिक्षित भी किया जाएगा। उसके बाद टॉप 50, टॉप 20 और टॉप 10 का सलेक्शन होगा। अंत में जनवरी महीने में टॉप 5 प्रतिभागियों का चयन होगा और उन्हें सारेगामा अपने लेवल से सुपरस्टार के रूप लॉन्च करेगी। इसमें मेल और फ़ीमेल दोनों शामिल हो सकते हैं।

इवेंट में मौजूद रहे केई भोजपुरी आर्टिस्ट

मौके पर भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के कई बड़े आर्टिस्ट उपस्थित थे, जिन्होंने ये बताया कि जो लोग इंडस्ट्री में अपना करियर बनाना चाहते हैं, उनके लिए यह बेहद अच्छा मौका है। आप जरूर इसमें भाग लें। नीलकमल सिंह ने कहा की हम लोग बहुत घिसकर यहां आए हैं। सारेगामा ने 'हम भोजपुरी सुपरस्टार कॉन्टेस्ट’ नामक एक बेहतरीन इनिशियेटिव लिया है। मैं चाहूंगा कि इस प्रतियोगिता में अधिक से अधिक लोग भाग लें और बेस्ट पर्सन जीत कर आएं।

आपको बता दें कि इस अवसर पर सारेगामा के संजय चौरसिया,निशांत,नेहा,श्रीरंग,सिद्धार्थ के साथ गायिका शिल्पी राज,गायक रंजीत सिंह,विजय चौहान, शिवम् सिंह, रंजन सिन्हा, अभय पांडेय के साथ अन्य कलाकार उपस्थित थे।

और पढ़ें…

2 करोड़ में बनी, पर कमाई में 'बाहुबली 2' की भी बाप है यह बॉलीवुड फिल्म

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

मोनालिसा की Valentine's Day की तैयारी शुरु! फैंस से बोली- Red Alert
JAN 2026 में ‘सलवरवा लाल’ ही नहीं, पवन सिंह के इन 5 गानों की मची धूम