'सनम' में दिखेगी राहुल शर्मा-मेघाश्री की रोमांटिक केमिस्ट्री, कॉमेडी और एक्शन का भी लगेगा तड़का

Published : Oct 02, 2023, 08:23 PM IST
 Ratnakar Kumar New Movie Sanam

सार

भोजपुरी फिल्मों के फेमस निर्माता रत्नाकर कुमार ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी नई फिल्म 'सनम' का ऐलान किया है। उन्होंने अपनी पोस्ट में बताया है कि युवा और टैलेंटेड एक्टर राहुल शर्मा और खूबसूरत अदाकारा मेघाश्री इसकी स्टारकास्ट में शामिल होंगे।

एंटरटेनमेंट डेस्क. वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स एक से बढ़कर एक फिल्मों का निर्माण कर रही है। इसी बीच कंपनी ने अपनी आगामी भोजपुरी फिल्म सनम की घोषणा कर दी है, जिसकी शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है। इस फिल्म का निर्माण निर्माता रत्नाकर कुमार और प्रदीप के. शर्मा साथ मिलकर करने जा रहे हैं। फ़िल्म के निर्देशन की बागडोर निर्देशक अनंजय रघुराज ने संभाल रखी है। वहीं सनम में भोजपुरी इंडस्ट्री के यंग एंड टैलेंटेड एक्टर राहुल शर्मा और ब्यूटीफुल एक्ट्रेस मेघाश्री की जोड़ी साथ नजर आने वाली हैं। रत्नाकर कुमार ने सोशल मीडिया पर फिल्म का ऐलान करते हुए एक तस्वीर शेयर की हैं।

 

 

कॉमेडी, रोमांस और एक्शन से भरपूर होगी 'सनम'

सनम एक कॉमेडी, रोमांस और एक्शन से भरपूर होने वाली है। फिल्म में राहुल, मेघाश्री के साथ रोमांस करते नजर आने वाले है। वहीं मेघाश्री फिल्म में एक दम हटके किरदार में नजर आएगी। राहुल और मेघाश्री के बीच की केमिस्ट्री दर्शकों को बहुत ही ज्यादा पसंद आने वाली हैं। फिल्म के लेखक राकेश त्रिपाठी है।

'सनम' को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं रत्नाकर कुमार

फिल्म की घोषणा करते हुए रत्नाकर कुमार ने कहा कि "हम सनम को लेकर उत्साहित है। इस फिल्म की शूटिग हम जल्द ही शुरू करने वाले है। ये फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आने वाली है, क्योंकि इसकी कहानी बहुत ही सटीक तरीके से लिखी गई है। जो दर्शकों को एक अलग अनुभव करने वाली है। सनम नाम सुनकर आपको लगेगा कि ये लव स्टोरी फ़िल्म होगी , लेकिन आपको ये बता दूं कि फिल्म में आपको हर फ्लेवर देखने को मिलेगा। इसमें गांव की माटी से लेकर शहर की भीड़ भाड़ तक का मजा दिखाई देगा। फिल्म राहुल और मेघाश्री के अलावा कई कलाकार हैं, जिनके नामों की घोषणा धीरे धीरे की जाएगी।"

और पढ़ें…

शाहरुख़ खान की 'जवान' के 9 धांसू रिकॉर्ड, तोड़ने में छूट जाएंगे पसीने

पाकिस्तान की 6 पॉपुलर एक्ट्रेस, किसी ने 3 तो किसी ने की 5 शादियां

PREV

Recommended Stories

Akshara Singh ने ब्लैक सनग्लासेस में दिखाया स्वैग, फैंस बोले अल्टीमेट
किससे इश्क लड़ा रही Akanksha Puri, भोजपुरी एक्टर संग वायरल हुई PICS