
एंटरटेनमेंट डेस्क. भोजपुरी फिल्म ससुरा बड़ा पैसावाला का फेमस गाना "करेंट मारेले"(Current Marale) को सुपरस्टार रितेश पांडेय (Ritesh Pandey) ने रीक्रिएट किया है, जो रिलीज के साथ वायरल हो रहा है। रितेश पांडेय का यह गाना टी-सीरीज हमार भोजपुरी से रिलीज हुआ है और एक बार फिर से यह गाना धूम मचा रही है। इस गाने में रितेश के साथ श्वेता महरा नजर आ रही हैं। दोनों मिलकर गाने में धमाल मचा रहे हैं। रितेश के इस गाने में नयापन ऑडियन्स को अपनी ओर खींच रहा है। यहीं वजह है कि गाना जल्द ही मिलियन व्यूज के माइल स्टोन को पार कर जाएगा। रितेश के इस गाने को उनके फैंस ने खूब सराहा है। आपको बता दें कि जिस गाने को रितेश पांडे ने री-क्रिएट किया है वो मनोज तिवारी का चार्ट बस्टर गाना है।
कहां देखें रितेश पांडे का गाना करेंट मारेले
रितेश पांडे भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार हैं। उनके इस न्यू ट्रैक "करेंट मारेले" के गीतकार सिंधु तिवारी हैं और संगीतकार प्रियांशु सिंह हैं। इस गाने को लेकर रितेश ने बताया कि गाना मजेदार है। इसके करेंट से कोई नहीं बच सकता है। आप सभी एक बार हमारे गाने को जरूर देखें और प्यार दें। हमने इसे बड़े प्यार से भोजपुरी संगीतप्रेमियों के लिए बनाया है। टी-सीरीज हमार भोजपुरी रिलीज गाने की धुन से लेकर इसका वीडियो तक लोगों को पसंद आने वाले हैं। उन्होंने कहा मनोज तिवारी के गाने को लेकर कहा कि मनोज भैया हमारे आदर्श हैं। उनसे तुलना करना सही नहीं है। लेकिन मैं अपने गाने को लेकर इतना कह सकता हूं कि यह भी लाजवाब बना है और दर्शकों को यह खूब पसंद आने वाला है। मैं चाहूंगा कि हमारे चाहने वाले इस गाने को इस साल का सबसे बड़ा हिट गाना बनाएं।
रितेश पांडे ने रीक्रिएट किया करेंट मारेले गाना
टी-सीरीज हमार भोजपुरी के प्रोजेक्ट मैनेजर सोनू श्रीवास्तव ने बताया कि पुराने गाने हमेशा खरे सोने की तरह हैं। लेकिन इस नए दौर में उसके रीक्रिएशन भी नई ऑडियन्स के बीच खूब पसंद किए जा रहे हैं। ऐसे में हमने यह गाना बनाया है,जिसे अब तक अनुमान के अनुसार सफलता मिल रही है। यह आने वाले समय में और बढ़ने वाली है। मुझे लगता है कि इस गाने के जरिए रितेश पांडेय ने बवाल मचा दिया है। यह गाना उनपर बेहद शूट कर रहा है। उन्होंने बताया कि इस गाने के निर्देशक काका फिल्म्स हैं। कोरियोग्राफर बंटी वन टेकर और परिकल्पना छोटन पांडे का है। पीआरओ रंजन सिन्हा हैं। डीओपी शैली धीमान हैं।
ये भी पढ़ें..
सेक्शुअल फेवर मांगा, जाल बिछाया.. हीरोइन ने खोले बॉलीवुड के घिनौने राज
क्या आप जानते हैं तारक मेहता के जेठालाल की जिंदगी की वो कड़वा सच
जवान-पठान से बॉलीवुड की BOX OFFICE पर लॉटरी,अब इन 6 धांसू मूवीज पर नजर
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।