पाकिस्तान की 6 पॉपुलर एक्ट्रेस, किसी ने 3 तो किसी ने की 5 शादियां
Entertainment news Oct 02 2023
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Facebook
Hindi
माहिरा खान ने 2 शादियां की
38 साल की माहिरा खान ने हाल ही में बिजनेसमैन सलीम करीम से दूसरी शादी की। उनकी पहली शादी 2007 में अली असकरी से हुई और 2015 में उनका तलाक हो गया।
Image credits: Facebook
Hindi
बिंदिया की तीन शादियां हुईं
63 वर्षीय सिंगर-एक्ट्रेस बिंदिया की 3 शादियां हुईं। उनकी पहली शादी 1980 में मोहम्मद अली खुमाइश, दूसरी शादी असद नजीर और तीसरी शादी ज़फर इब्राहिम से हुई। पहली 2 शादियां तलाक पर टूटीं।
Image credits: Facebook
Hindi
दो शादियां कर चुकीं नादिया खान
44 साल की नादिया खान ने पहली शादी खावर इकबाल से की थी, जो तलाक पर ख़त्म हुई। जबकि 2020 में उन्होंने दूसरी शादी पाकिस्तान एयरफोर्स फाइटर पायलट फैजल मुमताज़ राव से की।
Image credits: Facebook
Hindi
अतिका ओढो के तीन निकाह हुए
15 की उम्र में अतिका का पहला निकाह हुआ और 21 की उम्र में वे दूसरी बार शादी बंधन में बंधीं। दोनों बार तलाक हुए। 55 साल की अतिका की तीसरी शादी 2012 में समर अली खान से हुई।
Image credits: Facebook
Hindi
3 शादियां कर चुकीं सलमा आगा
68 साल की सलमा आगा की पहली शादी 1981 में जावेद शेख, दूसरी शादी 1989 में रहमत खान और तीसरी शादी 2011 में मंज़र शाह से हुई। पहली दो शादियां तलाक पर टूटीं।
Image credits: Facebook
Hindi
नूर बुखारी की 5 शादियां हुईं
रिपोर्ट्स की मानें तो नूर बुखारी ने इसी साल अपने तीसरे पति ऑन चौधरी से पांचवीं शादी की। उनकी पिछली 4 शादियां तलाक और खुला (औरत की ओर से शादी तोड़ना) पर ख़त्म हुईं।