2 करोड़ में बनी, पर कमाई में 'बाहुबली 2' की भी बाप है यह बॉलीवुड फिल्म
Bollywood Oct 03 2023
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Facebook
Hindi
100 मिलियन डॉलर कमा रहीं भारतीय फ़िल्में
भारतीय फ़िल्में आजकल वर्ल्डवाइड 100 मिलियन डॉलर+ की कमाई कर रही हैं। इसी साल दो फ़िल्में 'पठान' और 'जवान' इस आंकड़े को पार कर गई हैं।
Image credits: Facebook
Hindi
$100 मिलियन कमाने वाली पहली भारतीय फिल्म
100 मिलियन डॉलर की कमाई करने वाली पहली भारतीय फिल्म 4 दशक पहले 1982 में आई थी और इस फिल्म का टाइटल था 'डिस्को डांसर'। फिल्म के हीरो मिथुन चक्रवर्ती थे।
Image credits: Facebook
Hindi
विदेशों में 'डिस्को डांसर' ने की थी गजब कमाई
'डिस्को डांसर' ने विदेशों में जबर्दस्त कमाई की थी। बताया जाता है कि उस वक्त के भारतीय फिल्मों के सबसे बड़े मार्केट सोवियत यूनियन में फिल्म ने कमाई के झंडे गाढ़े थे।
Image credits: Facebook
Hindi
सोबियत यूनियन में डिस्को डांसर के 12 करोड़ टिकट बिके थे
रिपोर्ट्स की मानें तो सोबियत यूनियन में डिस्को डांसर के 12 करोड़ टिकट बिके थे, जिससे इसकी कमाई 60 मिलियन रूबल्स ( $75.86 मिलियन या 94.28 करोड़ रुपए) हुई थी।
Image credits: Facebook
Hindi
भारत में 'डिस्को डांसर' ने 6.4 करोड़ रुपए कमाए थे
अगर भारत की बात करें तो 'डिस्को डांसर' की कमाई यहां 6.4 करोड़ रुपए हुई थी। यानी कि वर्ल्डवाइड फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 100 करोड़ रुपए को पार कर गया था।"
Image credits: Facebook
Hindi
'डिस्को डांसर' की ओवरसीज कमाई कई फिल्मों पर भारी
अगर ओवरसीज में डॉलर के लिहाज से देखें तो 'डिस्को डांसर' ($75.85 मिलियन) कई फिल्मों पर भारी है। 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' ने विदेशों में $40 मिलियन कमाए थे।
Image credits: Facebook
Hindi
ये फ़िल्में भी 'डिस्को डांसर' से पीछे
'बाहुबली 2' ($54 मिलियन), 'PK' ($ 53 मिलियन), 'माय नेम इज खान' ( $23 मिलियन), 'RRR' ($45 मिलियन) जैसी कई फ़िल्में डॉलर में कमाई के लिहाज से विदेशों में 'डिस्को डांसर' से पीछे हैं।
Image credits: Facebook
Hindi
सिर्फ 2 करोड़ रुपए में बनी थी 'डिस्को डांसर'
'डिस्को डांसर' का बजट भी ज्यादा नहीं था। बब्बर सुभाष निर्देशित इस फिल्म का निर्माण महज 2 करोड़ रुपए में हुआ था। अगर आप इस फिल्म को देखना चाहते हैं तो यह नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।