Hindi

Aishwarya मांगती हैं माफी, अभिषेक बच्चन से झगड़े के बाद की ये है कहानी

Hindi

ऐश्वर्या मांगती हैं माफी

ऐश्वर्या राय बच्चन का कहना है कि अभिषेक बच्चन से झगड़े के बाद माफी मांगने में वह पहल करती हैं ।

Image credits: instagram
Hindi

ऐश्वर्या -अभिषेक बच्चन हैं आइडल कपल

ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन बॉलीवुड के सबसे फेवरेट कपल में शुमार किए जाते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

आराध्या के आने के बाद कंपलीट हुई फैमिली

अभिषेक, ऐश्वर्या की बेटी आराध्या ने दोनों की लाइफ में खुशियां भर दी हैं।

Image credits: Varinder Chawla
Hindi

ऐश- अभि के शादी के हुए 16 साल

ऐश्वर्या, अभिषेक के बीच रोमांस फिल्म उमराव जान के सेट से शुरू हुआ था । जो 2007 में उनकी शादी के रूप में बदल गया । 

Image credits: Social media
Hindi

अभिषेक और ऐश्वर्या घर पर ही निपटा लेतेे हैं झगड़े

किसी भी आम पति- पत्नी की तरह ऐश और अभि के रिश्ते में उतार- चढ़ाव आते रहे है। हालांकि वे इसे खुद ही सॉल्व कर लेते हैं।

Image credits: Social media
Hindi

द कपिल शर्मा शो में ऐश्वर्या ने बताई सच्चाई

द कपिल शर्मा शो में ऐश्वर्या ने पति- पत्नी की नोंकझोंक के बार में एक किस्सा बयां किया था ।

Image credits: instagram
Hindi

ऐश्वर्या मांगती हैं माफी

ऐश्वर्या ने बताया था कि दोनों के बीच कभी लड़ाई होने पर पहले मैं माफी मांगती हूं। इसके साथ ही विवाद यहीं खत्म हो जाता है।

Image credits: Social media
Hindi

ऐश्वर्या ने बताई थी अपनी आदत

पोन्नियन सेलवन स्टार ने कहा, "मैं उनमें से हूं जो सबसे पहले माफी मांगती हूं और मुद्दे को खत्म कर देती हूं।"

Image credits: instagram
Hindi

ऐश्वर्या को याद है वो स्पेशल मोमेंट

ऐश्वर्या जब जोधा अकबर के एक सीन में दुल्हन का लिबास पहने हुईं थी, इस सीन के पिक्चराइजेशन के दौरान अभिषेक बच्चन ने उन्हें शादी के लिए प्रपोजल दिया था।

Image credits: instagram
Hindi

ऐश्वर्या हों गईं थी कनफ्यूज़

ऐश्वर्या को कुछ समय तक ये समझ नहीं आया कि ये रियल है या किसी फिल्म की शूटिंग का कोई सीन क्रिएट हो रहा है।

Image credits: instagram

शादी से पहले प्रेग्नेंट थीं श्रीदेवी? बोनी कपूर ने 27 साल बाद बताया सच

इस आश्रम से है अनुष्का-विराट कोहली का गहरा नाता, फॉलो करती हैं ये नियम

खूबसूरती के लिए श्रीदेवी ने कराईं 29 सर्जरी,जवां दिखने खाती थीं ये चीज

9 महीनों में बॉलीवुड ने कमाए 2750 Cr, इन 2 सुपरस्टार्स ने पलटा BO गेम