ऐश्वर्या राय बच्चन का कहना है कि अभिषेक बच्चन से झगड़े के बाद माफी मांगने में वह पहल करती हैं ।
ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन बॉलीवुड के सबसे फेवरेट कपल में शुमार किए जाते हैं।
अभिषेक, ऐश्वर्या की बेटी आराध्या ने दोनों की लाइफ में खुशियां भर दी हैं।
ऐश्वर्या, अभिषेक के बीच रोमांस फिल्म उमराव जान के सेट से शुरू हुआ था । जो 2007 में उनकी शादी के रूप में बदल गया ।
किसी भी आम पति- पत्नी की तरह ऐश और अभि के रिश्ते में उतार- चढ़ाव आते रहे है। हालांकि वे इसे खुद ही सॉल्व कर लेते हैं।
द कपिल शर्मा शो में ऐश्वर्या ने पति- पत्नी की नोंकझोंक के बार में एक किस्सा बयां किया था ।
ऐश्वर्या ने बताया था कि दोनों के बीच कभी लड़ाई होने पर पहले मैं माफी मांगती हूं। इसके साथ ही विवाद यहीं खत्म हो जाता है।
पोन्नियन सेलवन स्टार ने कहा, "मैं उनमें से हूं जो सबसे पहले माफी मांगती हूं और मुद्दे को खत्म कर देती हूं।"
ऐश्वर्या जब जोधा अकबर के एक सीन में दुल्हन का लिबास पहने हुईं थी, इस सीन के पिक्चराइजेशन के दौरान अभिषेक बच्चन ने उन्हें शादी के लिए प्रपोजल दिया था।
ऐश्वर्या को कुछ समय तक ये समझ नहीं आया कि ये रियल है या किसी फिल्म की शूटिंग का कोई सीन क्रिएट हो रहा है।
शादी से पहले प्रेग्नेंट थीं श्रीदेवी? बोनी कपूर ने 27 साल बाद बताया सच
इस आश्रम से है अनुष्का-विराट कोहली का गहरा नाता, फॉलो करती हैं ये नियम
खूबसूरती के लिए श्रीदेवी ने कराईं 29 सर्जरी,जवां दिखने खाती थीं ये चीज
9 महीनों में बॉलीवुड ने कमाए 2750 Cr, इन 2 सुपरस्टार्स ने पलटा BO गेम