सैफीना अपने बेटे तैमूर (Taimur) और जेह के साथ यूरोप में वेकेशन सेलीब्रेट करके वापस भारत लौट आए हैं । सैफ अली खान टी शर्ट और स्लीवलैस जैकेट के साथ डेनिम में हंडसम हंक दिख रहे थे।
एंटरटेनमेंट डेस्क, Saif Ali Khan Kareena Kapoor Jeh Taimur spotted । बॉलीवुड के स्टार रहे सैफ अली खान (Saif Ali Khan) अपनी पत्नी करीना कपूर ( Kareena Kapoor) एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए । सैफीना अपने बेटे तैमूर (Taimur) और जेह के साथ यूरोप में वेकेशन सेलीब्रेट करके वापस भारत लौट आए हैं ।
सैफ अली खान टी शर्ट और स्लीवलैस जैकेट के साथ डेनिम में हंडसम हंक दिख रहे थे। वहीं करीना कपूर स्टाइलिश शर्ट और डेनिम के ऊपर एक स्लेटी कलर का ओव्हरकोट पहने बेहद खूबसूरत दिख रहीं थी । यूरोप से लौटते हुए जेह और तैमूर भी बेहद क्यूट दिखाई दिए।