SRK और बाजीगर के विलेन ने जिताया था वो मैच ? शारजाह में खेला गया था यादगार मैच

Published : Mar 01, 2025, 11:54 PM ISTUpdated : Mar 01, 2025, 11:57 PM IST
shah rukh khan dilip tahil

सार

दिलीप ताहिल ने शाहरुख़ खान के साथ एक पुरानी क्रिकेट तस्वीर शेयर की, जिसमें दोनों स्पोर्ट्स ड्रेस में ट्रॉफी के साथ नज़र आ रहे हैं। शारजाह में खेले गए इस मैच में दिलीप ताहिल ने 86 रन बनाए थे।

shah rukh khan dilip tahil old photo baazigar movie cricket team sharjah bollywood nostalgia : बाजीगर मूवी में शाहरुख खान ने कार रेसिंग का शौकीन अजय शर्मा तो दिलीप ताहिल ने कारोबारी मदन चोपड़ा का किरदार निभाया था। वहीं हाल ही में दिलीप ने अपने बाजीगर के को-एक्टर शाहरुख खान के साथ एक पुरानी तस्वीर शेयर की है। ब्लैक- व्हाइट इस फोटो में बॉलीवुड के कई एक्टर स्पोर्टस ड्रेस में नजर आ रहे हैं। वहीं इस टीम ने ट्रॉफी भी जीती है। सभी प्रसन्न मुद्रा में नजर आ रहे हैं।

'जवान बेटी है, हम शॉर्ट्स पहनकर..' इस वजह से गोविंदा से अलग रहती हैं सुनीता अहूजा

दिलीप तहिल ने शेयर की थ्रो बैक तस्वीर

इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए दिलीप ने लिखा, ''एसआरके और मैं सिर्फ स्क्रीन पर बाजीगर नहीं थे, हम खेल को शारजाह के मैदान पर भी लेकर आए। मैंने 86* (नाबाद) स्कोर बनाया, मैच जीता, और अगर मेरी याददाश्त सही रही... तो मैं एक वीसीआर घर ले गया।” उन्होंने आगे कहा, “इस फ्रेम में आप और किसे पहचान सकते हैं ? #गोल्डटाइम्स #90स्नोस्टैल्जिया”। दिलीप ताहिल की ये पोस्ट जमकर वायरल हो रही है। कॉमेन्ट सेक्शन में नेटीजन्स ने जमकर अपने इमोशन शेयर किये हैं।

 

 

 

John Abraham की 1911 मूवी पर अपडेट,The Diplomat ने फुटबॉल फैंस को दिया बड़ा झटका

शाहरुख खान, अनुपम खेर, सतीश शाह भी नजरआए फ्रेम में  

वायरल पिक में “सतीश शाह, दीपक तिजोरी ट्रॉफी पकड़े हुए। एक यूजर ने लिखा, अनुपम खेर, दूसरे ने लिखा, शाहरुख ने कितने रन बनाए। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने दिल वाले इमोजी बनाए। ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में सभी कलाकार ट्रॉफी थामे हुए जीत का जश्न मना रहे हैं। शाहरुख भी खुशी से झूमते नजर आए। वह अपने क्रिकेट वाइट के ऊपर जैकेट पहने नजर आ रहे हैं। वे अब भी क्रिकेट से कनेक्ट हैं, उनकी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल खिताब जीत चुकी हैं।

 

PREV

Recommended Stories

धर्मेंद्र ने भोजपुरी फिल्मों में भी मचाया तहलका, इन 4 मूवीज में दिखे, चारों हिट
New Bhojpuri Song: 'सटावा जनी राइफल...' में अंशुमान सिंह राजपूत-सपना चौहान की जबरदस्त केमिस्ट्री