सावन के रंग में रंगी भोजपुरी इंडस्ट्री, खेसारी लाल यादव, पवन सिंह अक्षरा सिंह के गानों ने मचाई धूम

Published : Jul 31, 2023, 03:29 PM IST
Sawan Songs

सार

सावन के मौके पर (जुलाई महीने में ) खेसारी लाल यादव, पवन सिंह, अक्षरा सिंह समेत कई पॉप्युलर सिंगर्स ने शिव भक्ति से ओतप्रोत गाने रिलीज किए हैं। भोजपुरी पर ये सॉन्ग वायरल हो रहे हैं ।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Sawan Songs of Khesari Lal Yadav, Akshara Singh released । इस बार सावन का सीज़न लगभग दो महीने तक चलेगा । इससे शिव भक्तों में बेहद खुशी का माहौल है । कांवड़िए अपनी यात्रा पर निकल पड़े है, वहीं मंदिरों में घंटे- घड़ियाल के स्वर के साथ भगवान भोलेनाथ का भजन चारों तरफ गुंजायमान हो रहे हैं ।

सावन के मौके पर (जुलाई महीने में ) खेसारी लाल यादव, पवन सिंह, अक्षरा सिंह समेत कई पॉप्युलर सिंगर्स ने शिव भक्ति से ओतप्रोत गाने रिलीज किए हैं। भोजपुरी पर ये सॉन्ग वायरल हो रहे हैं ।

'अक्षरा बम'

हाल ही में अक्षरा सिंह का गाया गाना 'अक्षरा बम' भी रिलीज हो गया है । इसमें एक्ट्रेस की शिव भक्ति देखने को मिल रही है।

 

 

हिरउआ बम

भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज का सुपरहिट सॉन्ग हिरउआ बम भी दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है ।

 

 

भंगिया दिही ए गौरा जी

भोजपुरी सिंगर- एक्टर अरविंद अकेला कल्लू और शिवानी सिंहका शिव भजन भंगिया दिही ए गौरा जी भी सावन में रिलीज़ के बाद सुर्खियां बटोर रहा है।

 


सेंट गमकउआ

शिवानी सिंह का भोजपुरी गाना सेंट गमकउआ भी हाल ही में रिलीज़ हुआ है। ये गीत भी दर्शकों को खूब पसंद आया है ।

 

'राजा जी'

वहीं शिवानी सिंह का पवन सिंह के साथ गाया एक और गाना 'राजा जी' दर्शकों का फेवरेट बन गया है । इसके वीडियो में पवन सिंह के साथ आस्था सिंह नज़र आ रही हैं। ये एक रोमांटिक सॉन्ग हैं, जिसमें पवन और आस्था सिंह के बीच रोमांटकि कैमेस्ट्री देखने को मिल रही है।

 

हमारा पसंद बा गुंडागर्दी

जुलाई महीने में टुनटुन यादव का न्यू सॉन्ग हमारा पसंद बा गुंडागर्दी भी रिलीज़ हुआ है। ये गाना यूट्यूब पर जमकर बवाल काट रहा है। इसमें नेहा राज ने भी अपना स्वर दिया है।

 

तहरे ला मर्डर हो जाई

भोजपुरी सॉन्ग टुनटुन यादव का एक और सॉन्ग 'तहरे ला मर्डर हो जाई' भी इस समय वायरल हो रहा है । ये गाना भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राज पर फिल्माया गया है।

 

 

PREV

Recommended Stories

क्या Monalisa को नहीं लग रही सर्दी, वायरल Pics पर फैंस ने पूछा सवाल
इस कारण पवन सिंह को बिश्नोई गैंग ने धमकाया, भोजपुरी स्टार ने की पुलिस में शिकायत