ताबड़तोड़ एक्शन से भरपूर 'अपहरण' का टीजर रिलीज, लोग साउथ सिनेमा से कर रहे फिल्म की तुलना

Published : Jul 31, 2023, 02:49 PM IST
yash Kumar Movie Apharan Teaser

सार

यश कुमार और प्रियंका रेवाड़ी स्टारर 'अपहरण' का एक मिनट 9 सेकंड का टीजर सोमवार को रिलीज किया गया। फिल्म का निर्देशन अजय श्रीवास्तव ने किया है। यश कुमार ने फिल्म को शानदार स्टोरी पर बेस्ड बताया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. कथा प्रधान फिल्मों को लेकर दर्शकों के दिलों में रहने वाले अभिनेता यश कुमार की अपकमिंग फिल्म 'अपहरण' का धांसू टीजर आउट हो गया है। उनकी इस फिल्म का इंतजार दर्शकों को बेसब्री से है। लेकिन उससे पहले फिल्म के टीजर ने भोजपुरी बॉक्स ऑफिस का तापमान बढ़ा दिया है। फिल्म के टीजर में एक बार फिर से यश कुमार का यूनिक एक्शन देखने को मिला है, तो फिल्म की अभिनेत्री प्रियंका रेवाड़ी भी टीजर में दर्शकों को सरप्राइज़ करती नजर आ रही हैं। इंटरनेट यूजर्स इस फिल्म की तुलना साउथ इंडियन मूवी से कर रहे हैं।

शानदार कहानी पर हुआ 'अपहरण' का निर्माण: यश कुमार

यश कुमार की फिल्म 'अपहरण' का टीजर कैप्टन वाच हिटस के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है। टीजर का रन टाइम 1:09 मिनट है, जो फिल्म के प्रति गजब का आकर्षण पैदा करती है। टीजर की लोगों ने जमकर तारीफ की है। वहीं, इसको लेकर यश कुमार ने कहा, "एक शानदार कहानी पर फिल्म 'अपहरण' का निर्माण हुआ है। टीजर, महज एक झलक है। फिल्म और भी लाजवाब बनी है, जिसके लिए हमने बेहद मेहनत की है। फिल्म जब रिलीज हो, सब लोग फिल्म को सिनेमाघरों में जा कर देखें। तभी फिल्म का असली मजा आएगा। फिल्म का ट्रेलर भी जल्द ही रिलीज होगा। फिल्म में गाने और संवाद भी ऑडियन्स को आकर्षित करेगी।"

'अपहरण' में गौरी शंकर, पूनम सिंह की भी हम भूमिका

फिल्म 'अपहरण' के निर्माता अमित गुप्ता और अजय गुप्ता हैं, जबकि सह निर्माता आलोक गुप्ता, उमा गुप्ता, रितु गुप्ता, राखी गुप्ता हैं। निर्देशक अजय श्रीवास्तव हैं। फिल्म में यश कुमार और प्रियंका रेवाड़ी के साथ गौरी शंकर, पूनम सिंह, धनंजय सिंह, संजय सिंह मुख्य भूमिका में हैं। सहायक निदेशक विनय सिंह, विवेक मिश्रा, धनंजय सिंह, चंद्र भूषण मौर्य हैं। कहानीकार अजय श्रीवास्तव, संगीतकार छोटे बाबा और गीतकार छोटू यादव हैं। कोरियोग्राफर राम देवन और पप्पू खन्ना हैं। डीओपी समीर, जहांगीर हैं। पीआरओ रंजन सिन्हा हैं। फाइट मास्टर प्रदीप खरका एंड कंपनी हैं। टीज़र दिलीप का है। डिजिटल पार्टनर भोजपुरी कैप्टन हैं और विशेष धन्यवाद दौलत राम गुप्ता को है।

और पढ़ें…

RARKPK Day 3: 80 करोड़ रुपए हुई रणवीर-आलिया की फिल्म की कमाई, बजट निकालने इतने करोड़ रुपए और चाहिए

अगस्त में OTT पर आएंगी ये 11 फ़िल्में और वेब सीरीज, देखें पूरी लिस्ट

'रॉकी और रानी...' के एक तिहाई बजट में बनी 'ब्रो', कमाई दोगुनी कर ली

PREV

Recommended Stories

क्या Monalisa को नहीं लग रही सर्दी, बीच लुक पर फैंस का सवाल
इस कारण पवन सिंह को बिश्नोई गैंग ने धमकाया, भोजपुरी स्टार ने की पुलिस में शिकायत