भोजपुरी के खलनायक देव सिंह करने जा रहे बड़ा धमाका, 'देव वाणी' में लगेगा एक एक्शन का ट्रिपल तड़का

Published : Sep 22, 2023, 08:00 PM IST
 Dev Wani  Upcoming Movie

सार

फिल्म 'देव वाणी' का ट्रेलर जल्द ही रिलीज किया जाएगा। जिसकी पूरी तैयारी कर ली गई है। वहीं फ़िल्म अपने पोस्ट प्रोडक्शन फेज में है। इस फिल्म में सुनील थापा और देव सिंह कुंदन भारद्वाज संग दो-दो हाथ करते नजर आएंगे।

एंटरटेनमेंट डेस्क. मौसम फिल्म्स प्रोडूसशन हाउस एंड अनुजा एंटरटेनमेंट प्रा. लि. प्रेजेंट्स हिंदी और नेपाली फिल्म 'देव वाणी' 12 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फिल्म का फर्स्ट लुक आउट कर दिया गया है। जिसमें सभी पोस्टर में कुंदन भारद्वाज एक्शन के मूड में दिखाई दे रहे हैं। वही पोस्टर में सुनील थापा और देव सिंह भी गुस्सेल मूड में नजर आ रहे हैं। 'देव वाणी' को पेन इंडिया लेवल पर रिलीज करने की तैयारी की जा रही है। इस फिल्म में टीवी, भोजपुरी और बॉलीवुड अभिनेता कुंदन भारद्वाज केंद्रीय भूमिका में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म के साथ अभिनेत्री अनुजा लेपचा अपने डेब्यू करने जा रही है।

बाबू साहब बलामी हैं ‘देव वाणी’ के निर्देशक

फिल्म के निर्देशन की कमान निर्देशक बाबू साहब बलामी ने संभाल रखी है। वहीं फ़िल्म का निर्माण निर्माता मीना खड़का एंड हीरा बहादुर लेपचा के द्वारा किया गया है। इस फिल्म में भोजपुरी, नेपाली और बॉलीवुड फिल्मों में अपने अभिनय का जौहर मनवा चुके दिग्गज अभिनेता सुनील थापा भी दमदार किरदार निभाते हुए नजर आएंगे, वही भोजपुरी फिल्मों में खलनायक की भमिका निभाने वाले अभिनेता देव सिंह भी कुंदन के साथ दो दो हाथ करते नजर आने का वाले हैं।

कुंदन भारद्वाज ने ‘देव वाणी’ को लेकर यह कहा

फिल्म 'देव वाणी' को लेकर अभिनेता कुंदन भारद्वाज ने कहा कि "फिल्म की कहानी एक गरीबों के मसीहा की है, जो एक शहर के लोगों को जुल्मी दरिंदे के खौफ से आज़ाद करता है। इस फिल्म के माध्यम से हम एक सोशल संदेश भी दे रहे हैं। जिससे समाज में जागरूकता फैलेगी। अगर वो संदेश मैं आपको अभी बता दूं तो फिल्म की पूरी कहानी रिवील हो जाएगी। फिल्म के ट्रेलर को देखकर आपको समझ आ जायेगा कि ये फिल्म कितनी मेहनत से बनाई गई है। फिल्म में हॉलीवुड लेवल का एक्शन शूट किया गया है।"

हिंदी और नेपाली भाषा मे शूट हुई ‘देव वाणी’

निर्देशक बाबू साहब बलामी ने कहा कि "फिल्म को हमने हिंदी और नेपाली भाषा मे शूट किया है। जिसमें हमें कई दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा है। लेकिन जो आउटपुट निकल कर सामने आया है, उसे देखकर हर टेक्नीशियन के चेहरे पर मुस्कान आ गई। फिल्म में आपको अव्वल दर्जे का इमोशन, एक्शन और ड्रामा देखने को मिलने वाला है।" निर्माता मीना खड़का और हीरा बहादुर लेपचा ने कहा कि "जब हमसे इस फिल्म को बनाने के लिए बात की गई तो हमने पहले इसकी कहानी को सुना। कहानी सुनते सुनते हमारी आंखों में आंसू आ गए। क्योंकि इसमें जो इमोशन है, वो हर किसी रुला देगा। वहीं, फिल्म में कुंदन, सुनील और देव का जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा।"

‘देव वाणी’ की स्टार और क्रू मेंबर्स

फिल्म 'देव वाणी' में कुंदन भारद्वाज, सुनील थापा, अनुजा लेपचा, देव सिंह, रविन्द्र झा, धुर्वा कोइराला, मौसम पौडेल सहित कई कलाकार हैं। वहीं, फिल्म के निर्देशक बाबू साहब बलामी, निर्माता मीना खड़का एंड हीरा बहादुर लेपचा, कार्यकारी निर्माता महेंद्र यादव, म्यूजिक मनोहर सुनाम, कैमरा हरि बहादुर घले, एक्शन श्री श्रेष्ठा, कोरियोग्राफर टेंजु योंजन, स्क्रीनप्ले/डॉयलोग नीराजन मेहता मंजीत, एडिटर बंदे प्रसाद, डिस्ट्रीब्यूटर सुनील मनान्धर, चीफ एडी तरकराज नेउपने हैं।

और पढ़ें…

परिणीति चोपड़ा की शादी में शामिल नहीं होंगी उनकी 3 बहनें! जानिए वजह

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

मोनालिसा की Valentine's Day की तैयारी शुरु! फैंस से बोली- Red Alert
JAN 2026 में ‘सलवरवा लाल’ ही नहीं, पवन सिंह के इन 5 गानों की मची धूम