गुमराह ( Gumrah ) मूवी की रिलीज कर दी गई है, इसके पहले मुबई में मूवी की खास स्क्रीनिंग रखी गई। इसमें आदित्य रॉय कपूर, मृणाल ठाकुर, रोनित रॉय, समेत फिल्म की पूरी टीम मौजूद रही ।
एंटरटेनमेंट डेस्क । गुमराह मूवी की रिलीज कर दी गई है, इसके पहले मुबई में मूवी की खास स्क्रीनिंग रखी गई। इसमें फिल्म की पूरी टीम मौजूद रही । आदित्य रॉय कपूर, मृणाल ठाकुर, रोनित रॉय, वेदिका पिंटो, दीपक कालरा ने इस मूवी में अहम किरदार अदा किेए हैं। वहीं स्क्रीनिंग के दौरान फिल्म की पूरी टीम मौजूद रही। डायरेक्टर वर्धन केतकर के साथ सभी ने पोज दिए । वहीं मूवी के लीड रोल प्ले कर रहे आदित्य रॉय कपूर, मृणाल ठाकुर ने साथ में पोज दिए ।
गुमराह में आदित्य रॉय कपूर ने डबल रोल किया है। ये एक अंधे कत्ल के केस की कहानी है। पुलिस जानती है कि खून आदित्य रॉय कपूर ने किया है, लेकिन आदित्य के डबल रोल ने फिल्म का ट्विस्ट बढ़ा दिया है।