
एंटरटेनमेंट डेस्क. भोजपुरी सुपरस्टार विक्रांत सिंह राजपूत और सुपर हॉट एक्ट्रेस रितु सिंह की अपकमिंग फिल्म 'हानिकारक मेहरारू' का ट्रेलर एंटरटेन रंगीला के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हो गया है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते वायरल होने लगा है और लोग इसे देखने के बाद कह रहे हैं कि यह यूपी की उस महिला अधिकारी ज्योति मौर्य की कहानी से संबंधित लग रही है, जिसने अधिकारी बनने के बाद अपने पति को छोड़ दिया था। फिल्म के ट्रेलर के अनुसार फिल्म में विक्रांत सिंह राजपूत ऐसे पति की भूमिका में है, जिसकी पत्नी पढ़ाई कर अफसर बनना चाहती है। वहीं, परिवार के लोग उसकी पत्नी को अफसर बनाने और पढ़ने-लिखने के खिलाफ हैं। इस फिल्म के निर्माता विनय सिंह और अंशुमान सिंह है, जबकि इस फिल्म का निर्देशन इश्तियाक शेख 'बंटी' ने किया है।
बेहद संवेदनशील मुद्दे पर आधारित 'हानिकारक मेहरारू' की कहानी
जेएएस मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बनी फिल्म 'हानिकारक मेहरारू' को लेकर अभिनेता विक्रांत सिंह राजपूत ने कहा कि "फिल्म की कहानी बेहद संवेदनशील मुद्दे पर आधारित है, लेकिन इसका किसी घटना से कोई संबंध नहीं है। फिल्म पूरी तरह फिक्शन बेस्ड है, जिसमें शिक्षा समाज और एक लड़की के सपने को लेकर कहानी बनाई गई है जो मनोरंजन होने के साथ-साथ समाज को एक सार्थक संदेश भी देने वाला है। इसमें मैंने पति की भूमिका निभाई है, जो अलग और नया है। उम्मीद है दर्शकों को मेरा किरदार पसंद आएगा। फिल्म का ट्रेलर आया है, जल्द ही पूरी फिल्म भी रिलीज होगी। जिसकी घोषणा फिल्म के निर्माता निर्देशक करने वाले हैं।" उन्होंने कहा कि फिल्म में रितु सिंह ने मेरी पत्नी का किरदार निभाया है और वह एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं। केमिस्ट्री दर्शकों को बेहद पसंद आएगी। उन्होंने यह भी कहा की फिल्म के गीत संगीत और संवाद बेहद स्ट्रॉन्ग हैं और यह दर्शकों को फिल्म से जोड़े रखने वाले हैं।
'हानिकारक मेहरारू' की स्टार कास्ट और क्रू मेम्बर्स
बता दें कि फिल्म 'हानिकारक मेहरारू' में विक्रांत सिंह राजपूत, रितु सिंह, महेश आचार्य, अमित शुक्ला, कंचन मिश्रा, करिश्मा मित्तल, ससिता रे, दीपिका सिंह, संतोष श्रीवास्तव, प्रिया दीक्षित, रोशनी कश्यप, साहिल शेख, शनि वर्मा मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म के निर्माता विनय सिंह और अंशुमन सिंह व निर्देशक इश्तियाक शेख "बंटी" हैं, जबकि कार्यकारी निर्माता सुभाष चौहान हैं। फिल्म के पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं। संगीतकार साजन मिश्रा और लेखक शकील अहमद हैं। छायांकन हेमन्त जयसवाल और संकलन सुवर्णा यादव का है। नृत्य कानू मुखर्जी, कला संजय कुमार, प्रोडक्शन मैनेजर जय मिश्रा और वेशभूषा नानू फैशन का है।
और पढ़ें…
रामायण के दूसरे सबसे महंगे एक्टर दारा, क्यों नहीं बनना चाहते थे हनुमान
देश के सबसे महंगे एक्टर्स में अब राम चरण भी, जानिए अगली फिल्म की फीस
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।