यश कुमार ने लगाई फिल्मों की सेंचुरी, नई फिल्म 'दिलदार सांवरिया 2' के सेट की तस्वीरें वायरल

Published : May 12, 2024, 10:41 PM IST
Dildar Sawariya 2 Yash Kumar Movie

सार

फिल्म की शूटिंग भव्यता के साथ हुई है। इस फिल्म में यश कुमार के साथ सपना चौहान की केमिस्ट्री शानदार होने वाली है क्योंकि उन्होंने इस फिल्म में बेहतरीन काम किया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री यूनिक सुपर स्टार यश कुमार की 100वीं फिल्म 'दिलदार सांवरिया 2' के सेट का इन दिनों फोटो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें यश कुमार और सपना चौहान एक दूसरे के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं। इन वायरल फोटोज ने फिल्म के प्रति लोगों में आकर्षण पैदा कर दिया है। फिल्म की शूटिंग अभी हाल ही संपन्न हुई है। फिल्म 'दिलदार सांवरिया 2' का भव्य निर्माण तन्वी मल्टीमीडिया के बैनर से किया गया है। फिल्म के प्रोड्यूसर दीपक शाह है।

प्रतिभाशाली अदाकारा हैं सपना चौहान

यश कुमार ने कहा कि "सपना चौहान बेहद प्रतिभाशाली अदाकारा हैं इस फिल्म में हमारी केमिस्ट्री लोगों को पसंद आएगी। यह पूरी फिल्म दर्शकों को खूब एंटरटेन करेगी। अभी हमने फिल्म की शूटिंग पूरी की है, जल्द ही इसके पोस्ट प्रोडक्शन का काम शुरू हो जाएगा।"

प्योर रोमांटिक फिल्म है 'दिलदार सांवरिया 2'

यश कुमार ने बताया कि फिल्म 'दिलदार सांवरिया 2' एक प्योर रोमांटिक फिल्म है और यह भोजपुरी सिनेमा की सबसे खूबसूरत फिल्मों में से एक होगी। उन्होंने कहा कि "यह मेरी फिल्मों की सेंचुरी है। इसलिए भी मेरे लिए खास है और मैं शुक्रगुजार हूं इस फिल्म के निर्माता का, जिन्होंने इस फिल्म को खास बनाने के लिए पूरे की जान लगा दिया है। इसके बाद हम सभी ने मिलकर फिल्म में अल्टीमेट काम करने की पूरी कोशिश की है लेकिन फाइनल डिसीजन भोजपुरी सिने प्रेमियों को लेना है की फिल्म उन्हें कैसी लगी। अभी पोस्ट प्रोडक्शन के बाद जल्द ही फिल्म का ट्रेलर और फिर फिल्म के रिलीज की तारीख का ऐलान किया जाएगा। लेकिन फिल्म पूरी होने के बाद हम सभी थोड़ी राहत की सांस ले रहे हैं। क्योंकि हमने फिल्म को बेहद तनमयता से और मेहनत के साथ बनाया है। इसलिए मैं आग्रह करूंगा कि जब भी फिल्म रिलीज हो आप सभी अपने परिजनों के साथ जाकर इस फिल्म को जरूर देखें।"

दिलदार सांवरिया 2 की स्टार कास्ट और क्रू मेम्बर्स

यश कुमार की फिल्म 'दिलदार सांवरिया 2' के लेखक एसके चौहान हैं। यश कुमार की 100वीं फिल्म में उनके साथ सपना चौहान, अवधेश मिश्रा, बालेश्वर सिंह, युगांत पांडेय, राधे मिश्रा, संजीव मिश्रा, धाम वर्मा, शिवांशी सिंह, यामिनी जोशी, जया पांडेय, ममता वर्मा, ज्योति केसर, रागिनी दुबे, सुकू चौहान और नीलू यादव मुख्य भूमिका में होंगे। फिल्म के पीआरओ रंजन सिन्हा हैं। म्यूजिक मुन्ना दुबे का है। कोरियोग्राफर प्रवीण सालार है। एक्शन प्रदीप खड़का का है ईपी शैलेंद्र सिंह और डीओपी जहांगीर सैयद हैं।

और पढ़ें…

'TMKOC' की छोटी सोनू करने जा रहीं शादी, बॉयफ्रेंड को ऐसे किया प्रपोज

TV पर 'हनुमान' ने चटाई प्रभास की 'सलार' को धूल, जानिए कितनी TRP मिली?

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Monalisa को क्या पुकारते थे बाबा, फेवरेट शराब सहित शेयर की Pics
मोनालिसा की Valentine's Day की तैयारी शुरु! फैंस से बोली- Red Alert