पैन इंडिया रिलीज होने वाली पहली भोजपुरी फिल्म होगी 'रंग दे बसंती', इस दिन सिनेमाघरों में आ रही

फिल्म 'रंग दे बसंती' में खेसारीलाल यादव के साथ अभिनेत्री रति पांडेय और डायना खान मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म भोजपुरी दर्शकों को छुट्टियों के दौरान मनोरंजन के लिहाज से बेहतर विकल्प देगा।फिल्म भोजपुरी के हर वर्ग के दर्शकों पसंद आएगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सुपर स्टार खेसारीलाल यादव की मच अवेटेड फिल्म 'रंग दे बसंती' भोजपुरी की पहली ऐसी फिल्म बन गई है, जो डॉल्बी एटम्स के साथ पैन इंडिया 7 जून को रिलीज हो रही है। यह भोजपुरी बॉक्स ऑफिस की सबसे बड़ी फिल्म होने वाली है, जिसके निर्माता रौशन सिंह, सह निर्माता शर्मिला आर सिंहऔर निर्देशक प्रेमांशु सिंह हैं। उन्होंने बताया कि हमने इस फिल्म को बिग स्केल पर बनाया है और अब इसको भव्यता के साथ रिलीज भी करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी फिल्म महाराष्ट्र, गुजरात, बिहार, झारखण्ड, दिल्ली, यूपी , पंजाब, उत्तराखंड, एम पी, छत्तीसगढ़, बंगाल, असम, उड़ीसा, तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटका, राजस्थान, जम्मू एंड कश्मीर और नेपाल में प्रमुखता से रिलीज हो रहा है।

रंग दे बसंती की रिलीज की तैयारियां पूरी

Latest Videos

रौशन सिंह ने कहा कि "फिल्म को रिलीज करने के लिए लगभग साड़ी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। फिल्म मल्टीप्लेक्स और सिंगल स्क्रीन में भी रिलीज हो रही है, इसलिए हर वर्ग के दर्शकों के पहुंच में यह फिल्म होने वाली है और मैं अपील करूंगा कि वे जाएँ और इस फिल्म को भी देखें। अब कोई ये बहाना नहीं बना सकता कि भोजपुरी फिल्म मल्टीप्लेक्स में रिलीज नहीं होती है।" उन्होंने कहा कि फिल्म अच्छी बनी है। सभी लोग अभी से अपना डेट सुरक्षित कर लें। फिल्म का फलक काफी बड़ा है। इसमें बॉलीवुड के लोगों ने भी काम किया है। फिल्म का बजट भी काफी ज्यादा है और उस हिसाब से फिल्म की भव्यता और मनोरंजन का स्कोप भी अधिक है।

रंग दे बसंती की स्टार कास्ट और क्रू मेंबर्स

फिल्म के गाने एक से बढ़कर एक है। फिल्म में बॉलीवुड के बड़े कलाकारों की आवाज गानों में सुनने को मिलेगी। फिल्म रंग दे बसंती के निर्माता रौशन सिंह और सह निर्माता शर्मिला आर सिंह हैं। निर्देशक प्रेमांशु सिंह हैं। फिल्म में खेसारीलाल यादव, रति पांडे और डायना खान के साथ अमिताभ भट्टाचार्य, फिरोज खान और मास्टर ऋषभ यादव राज प्रेमी, मीर सरवर, अमित तिवारी, समर्थ चतुर्वेदी, प्रकाश जैश, ज्योति कलश, संजय महानंद, रीना रानी, श्रद्धा नवल, सुजान सिंह, सोनू पांडेय, रितु चौहान, रिंकू भारती, नेहा पाठक, खुशबू यादव, संजय वर्मा, अखिलेश कुमार अक्की, सूर्या द्विवेदी, निकिता भारद्वाज और चाहत प्रमुख भूमिका में हैं। फिल्म की कहानी मनोज कुशवाहा ने लिखी है। संगीतकार ओम झा है। गीतकार प्यारेलाल यादव ,अरविंद तिवारी, राकेश निराला, डॉ कृष्णा एन शर्मा और सत्य सावरकर हैं। पीआरओ शैलेश गिरी, रंजन सिन्हा हैं। डीओपी वासु, कोरियोग्राफर रिकी गुप्ता, कला राजीव शर्मा का है।

और पढ़ें…

SRK नहीं, सलमान होते 200 करोड़ के मन्नत के मालिक, इस वजह से नहीं खरीदा

सलमान खान की बहन अर्पिता से तलाक...? आयुष शर्मा ने किया शॉकिंग खुलासा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Election 2024: रणबीर कपूर, हेमा मालिनी, सोहेल खान समेत कई सितारों ने डाला वोट- Photos
Google CEO सुंदर पिचाई ने Donald Trump को किया फोन, बीच में शामिल हो गए Elon Musk और फिर...
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
'कुंभकरण बड़ा टेक्नोक्रेट था' वायरल हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भाषण #Shorts