दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह बोले: दुआ करिए कि भारत का इस्लाम कभी इतना न बदले, नहीं चाहिए बर्बर रीतिरीवाज

नसीरुद्दीन शाह ने वीडियो जारी कर तालिबान का समर्थन कर रहे भारतीय मुसलमानों को दो टूक जवाब दिया है।

Asianet News Hindi | Published : Sep 2, 2021 2:48 PM IST / Updated: Sep 02 2021, 09:02 PM IST

मुंबई। अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद दुनिया में इसको लेकर बहस शुरू हो चुका है। इस्लामिक आतंकवाद का भी मुद्दा उठाया जा रहा तो अन्य देशों में रह रहे मुसलमानों की देशभक्ति पर भी सवालिया निशान लग रहे। हालांकि, भारत का मुसलमान अभी मेजोरिटी में तालिबान के विरोध ही कर रहा।

मशहूर फिल्म अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने भारत के मुसलमानों को तालिबानियों से सचेत रहने और किसी प्रकार से समर्थन न करने की सलाह दी है। नसीरुद्दीन शाह ने वीडियो जारी कर तालिबान का समर्थन कर रहे भारतीय मुसलमानों को दो टूक जवाब दिया है।

Latest Videos

 

दिग्गज फिल्म अभिनेता नसीरूद्दीन शाह ने तालिबान का समर्थन करने वाले लोगों पर तीखा जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि हिंदुस्तान का इस्लाम अलहदा है। शाह ने कहा कि दुनिया के कई हिस्सों में जो इस्लामिक प्रथाएं और रिवाज हैं हिंदुस्तान में उससे काफी अलग मान्यताएं हैं। शाह की एक वीडियो क्लिक आई है जिसमें वह तालिबानियों का समर्थन कर रहे लोगों को खरी खरी सुना रहे हैं। 


उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में तालिबानियों की वापसी पूरे विश्व के लिए चिंता का सबब है। कुछ भारतीय मुस्लिमों का इन बर्बर लोगों के लिए जश्न करना चिंता की बात है और काफी खतरनाक है। हर मुस्लिम को खुद से पूछना चाहिए कि क्या उन्हें इस्लाम का आधुनिक स्वरूप चाहिए। उन्हें जिद्दत पसंद आधुनिकता चाहिए या फिर कई सदियों पुराने बर्बर रीति रिवाज।

इस्लाम कभी इस तरह ना बदले

वीडियो जारी कर नसीरुद्दीन कहते हैं कि मैं दुआ करता हूं कि हिंदुस्तानी इस्लाम कभी इस तरह ना बदले कि हम उसे पहचान भी ना पाएं।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता