Vikrant Massey के भाई आखिर क्यों बन गए मुसलमान, अब एक घर में इतने धर्म मानने वाले लोग

12th fail actor Vikrant Massey brother became Muslim on his own will :  विक्रांत मैसी के भाई  का नाम मोइन है। ऐसे में लोगों के मन में उनके मुस्लिम होने को लेकर सवाल कौंधता है। एक्टर ने इस मामले में खुलकर राय रखी है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क । विधु विनोद चोपड़ा ( Vidhu Vinod Chopra ) की 12वीं फेल ( 12th Fail ) की रिलीज के बाद विक्रांत मैसी ( Vikrant Massey) स्टार बन गए हैं । आईपीएस मनोज कुमार शर्मा का किरदार निभाने वाले विक्रांत ने अपने परफॉरमेंस से खूब वाहवाही बटोरी है। समदीश वीरान द्वारा अनफ़िल्टर्ड के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में, विक्रांत ने बताया कि कैसे उनके भाई ने अपना धर्म बदलने का फैसला किया था । एक्टर ने कहा, ''मेरे भाई का नाम मोइन है, लेकिन मेरा नाम विक्रांत है।

विक्रांत मैसी के लिए भी आसान नहीं भाई का धर्म बदलना

Latest Videos

ज्यादातर लोगों के मन में यही सवाल कौंधता है कि उनका नाम मोइन क्यों है । उसने इस्लाम कुबूल कर लिया है। मेरी फैमिली ने उसे अपना धर्म बदलने की पूरी लिबर्टी दी थी । हमारे परेंटेस ने कहा, 'बेटा, अगर तुम्हें इसमें सेटिसफेक्शन मिलता है, तो हमें इसमें कोई परेशानी नहीं है ।'' विक्रांत ने कहा, 'मुईन ने 17 साल की उम्र में इस्लाम कुबूल कर लिया था। यह एक बड़ा कदम था । मेरी मां सिखनी हैं, मेरे पिता ईसाई हैं, वह हफ्ते में दो बार चर्च जाते हैं । हमारी फैमिली में एक साथ इतने धर्म के लोग रहते हैं।

रिलेटिव ने उठाया सवाल

विक्रांत मैसी के मुताबिक “मेरे करीबी रिश्तेदारों ने मेरे पिता से सवाल किया कि वह ( भाई के धर्म परिवर्तन ) की परमिशन कैसे दे सकते हैं।” इस पर मेरे पेरेंटस ने कहा कि यह उनका काम नहीं है। 'वह मेरा बेटा है, उसे अपनी लाइफ के लिए फैसले लेने का राइट है।

विक्रांत मैसी ने जीता फिल्म फेयर अवार्ड

विक्रांत मैसी ने 69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्टर का क्रिटिक्स अवॉर्ड जीता है। कम बजट की इस फिल्म ने बंपर कमाई की है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?